हरिद्वार की तर्ज पर हो रहा तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के घाटों का विकास, ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

admin

हरिद्वार की तर्ज पर हो रहा तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के घाटों का विकास, ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर की सूरत बदली जा रही हैं. पर्यटन के लिहाज से गढ़मुक्तेश्वर को विकसित किया जा रहा है. यहां न सिर्फ गंगा किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण हो रहा है, बल्कि ब्रजघाट पर ग्रेनाइट के पत्थर भी लगाए जा रहे हैं. मजदूर नगरी को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं.आपको बता दें कि हरिद्वार की तर्ज पर तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर को विकसित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा की गई थी. यही वजह है कि यहां 75 करोड़ की लागत से 11 बड़ी परियोजनाओं पर काम होना है. यहां गंगा नगरी को विकसित करने के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग, घाटों का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण किया जाएगा. यहां ब्रजघाट पर ग्रेनाइट पत्थरों को कामगारों द्वारा लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं ब्रजघाट की बाउंड्रीवाल को भी राजस्थान के पत्थरों से तैयार किया जा रहा है. यहां घाटों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही करीब पांच करोड़ की लागत से फेसिंग लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी.हो रहा घाटों का सौंदर्यीकरणब्रजघाट पर काम कर रहे कामगारों ने बताया कि यहां ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं. साथ ही बाहर के पत्थरों से यहां बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है. साथ ही पर्यटकों के बैठने आदि के लिए बेंच आदि को तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में ब्रजघाट का नजारा यहां श्रद्धालुओं को बदला-बदला नजर आएगा. गंगा के घाट और ब्रजघाट परिसर रंग-बिरंगी रोशनी और पत्थरों से चमचमाते हुए नजर आएंगे..FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 17:03 IST



Source link