शिवहरि दीक्षित/हरदोई. यूपी के हरदोई के रहने वाले पर्वतारोही अभिनीत ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर देश का तिरंगा फहराया है. वह भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर चढ़ाई पूरी करना चाह रहे थे. मगर मौसम की विपरीत परिस्थितियों के चलते उन्हें अनुमति नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने 22 अगस्त को इस अभियान को अंजाम देते हुए 18,510 फीट ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई पूरी की.
हरदोई के कोथावां ब्लॉक के गांव सांता के रहने वाले अभिनीत बचपन से ही पर्वतारोही बनना चाहते थे. मगर परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत ना थी कि उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन अभिनीत अपने दिल में पर्वतारोही बनने के सपने को पूरा करने में जुट गए. जिसके लिए उनके पिता भाई व दोस्तों ने पूरा सहयोग किया.
साथ ही वह पढ़ाई के दौरान अपने शिक्षकों के मोबाइल में पर्वतारोहण से संबंधित वीडियो देख जानकारी भी इकट्ठा करते रहते थे. फिर एक दिन वह ट्रेनिंग पर जाने के बाद भारत की चार चोटियों को फतह कर वापस आए. अब वह यूरोप की सबसे ऊँची छोटी माउन्ट एलब्रुस पर फतह कर एक और इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें : घूंघट को नहीं बनने दिया तरक्की की ओट, बहू से फैशन डिजायनर तक का तय किया सफर
18,510 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत ने देश की शान तिरंगा को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी जो कि रूस में स्थित माउन्ट एलब्रुस जिसकी कुल ऊंचाई 18 हजार 510 फीट है जिस पर भारत के झंडे को फहराया है. अभिनीत ने इस अभियान को पूरा कर व चोटी पर फतह पाने से देश को गौरवान्वित किया है. अभिनीत के द्वारा इस अभियान के फतह करने पर उनके परिवार क्षेत्र व जिले में खुशी का माहौल है. वहीं जिले के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी अभिनीत को बधाई दी.
खराब मौसम ने रोक दिया था अभियान
अभिनीत भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एलब्रुस पर तिरंगा फहराने वाले थे. मगर बिगड़ते मौसम की वजह से उन्हें रूसी अनुमति ना मिल सकी. मगर जैसे ही मौसम कुछ ठीक हुआ तो उन्हें अपने अभियान को पूरा करने के लिए अनुमति मिली और वह 22 अगस्त को सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर 18,510 फ़ीट की ऊंचाई वाली चोटी माउन्ट एलब्रुस पर तिरंगा फहराने पहुंच गए.
.Tags: Hardoi News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 20:07 IST
Source link