हर बीमारी हो जाएगी गायब! बस इस औषधि का करें सेवन, गिनते रह जाएंगे फायदे  

admin

comscore_image

बागपत: सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. मगर इसके बाद भी न चाहते हुए बहुत बार गड़बड़ हो ही जाती है. ऐसे में महंगी-महंगी दवाओं को इस्तेमाल करने से अच्छा रहेगा कि आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना लें. जैसे एक औषधी का इस्तेमाल आपके लिए बहुत साबित फायदेमंद हो सकता है. इसका नाम है सेमल मूसली.

सेमल मूसली औषधि के फायदे सेमल मूसली चमत्कारी औषधि है, जिसके इस्तेमाल पर शरीर से चौंकाने वाले फायदे मिलते हैं. यह पेट संबंधित सभी समस्याओं को तेजी से ठीक करने का काम करती है. यह किसी भी प्रकार के घाव भरने में असरदार साबित होती है और त्वचा संबंधित सभी मामलों को तेजी से दुरुस्त करती है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं और यह शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से काम करती है.

इस औषधि से दूर होता है डायरिया!आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि सेमल मूसली डायरिया का इलाज करने में असरदार साबित होती है. यह पेचिश को तेजी से ठीक करने का काम करती है. इसके पाउडर को गुनगुने पानी से लेने पर डायरिया में काफी आराम मिलता है और पेट दर्द में भी राहत मिलती है. शरीर पर हुए घाव को भी सेमल मूसली तेजी से ठीक करने का काम करती है. इसके पाउडर को लेप बनाकर इस्तेमाल करते हैं. इससे शरीर के जख्म आसानी से भर जाते हैं. शरीर में होने वाली गर्मी को भी यह आराम पहुंचाता है.

डॉक्टर ने बताई कितने हैं फायदे इसके पेड़ की छाल, जड़ और फूलों का तासीर बहुत ही ठंडी होती है. इसका इस्तेमाल अगर करते हैं, तो शरीर की गर्मी को शांत करता है और शरीर को दर्जनों स्वास्थ्य लाभ देता है. वहीं, यह त्वचा संबंधित एक कारगर औषधि है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले किसी भी प्रकार की समस्या को तेजी से ठीक किया जाता है. इसकी छाल का उपयोग पाउडर के रूप में त्वचा पर कर सकते हैं और इसको गुनगुने पानी और गर्म पानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इसका त्वचा पर चौंकाने वाला फायदा होता है और यह स्किन को चमकदार बनाता है. डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि इसकी अत्यधिक छाल का उपयोग किया जाता है. इसकी छाल का पाउडर बनाकर आप गुनगुना और दूध के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसका लेप शरीर पर लगा सकते हैं. इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते, इसके इस्तेमाल से शरीर स्वस्थ और ताकतवर बनाता है.
Tags: Health, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 12:45 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link