लखनऊ. उत्तर प्रदेश् के तकरीबन सभी हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department Forecast) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में आमूलचूल बदलाव आया है. तेज बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश और हिमपात के कारण उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में शीतलहर (Colld Wave) चलने की भी आशंका जताई गई है. बता दें कि पिछले 2-3 दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं, दलहन और तेलहन की फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उच्च पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश और बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी भागों में देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने आमलोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दूसरी तरफ, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात से प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया. ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले धूप खिलने से लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली थी. अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने के चलते सर्दी और कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IMD forecast, Weather Update
Source link