Health

how to relieve stress know here Four easy ways to relieve stress brmp | how to relieve stress: इन 4 तरीकों से निकाल सकते हैं मन की भड़ास, कोसों दूर भाग जाएगा तनाव, आपको मिलेगा सुकून



how to relieve stress: इस खबर में हम आपके लिए ऐसे 4 आसान तरीके बता रहे हैं, जो तनाव कम करके आपके मन की बेचैनी को कम करने और आपके मूड को बेहतर करने में मददगार साबित होंगे.
How to relieve stress: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आजकल तनाव जैसी परेशानी आम होती जा रही है. तनाव जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो डिप्रेशन का रूप ले लेता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो डिप्रेशन होने पर व्यक्ति सही निर्णय ले पाने की क्षमता भी खोने लगता है और कई बार गलत कदम तक उठा लेता है. इन स्थितियों से बचने के लिए मन की भड़ास को निकालना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमने देखा है कि मानसिक तनाव या डिप्रेशन स्वास्थ्य और जीवन के लिए काफी खतरनाक हैं. 
तनाव के चलते कोरोना वायरस महामारी के बीच कई लोगों ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड तक कर लिया. इसमें टीवी सेलेब्स भी शामिल हैं. यहां हम आपको बहुत ही आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप डिप्रेशन या मानसिक तनाव से छुटकारा पा सकते हैं.
तनाव दूर करने के आसान टिप्स (easy tips to relieve stress) 1. पन्नों पर उतारें मन की बात जो भी आपके मन में चल रहा है, उसे पन्नों पर जरूरत उतारें. इसके लिए आप कुछ देर बैठकर अपनी डायरी लिखें. इस डायरी में अपने मन की हर अच्छी और बुरी बात लिखें. जो चीज आपको परेशान कर रही है, उसके बारे में जरूर लिखें. अपने जज्बात को बाहर निकालने से मन काफी हल्का हो जाता है.
2. संगीत का सहारा लेंम्यूजिक को तनाव दूर करने की बेस्ट थैरेपी माना गया है. आप खुद को म्यूजिक ​की किसी एक्टिविटी से जरूर जोड़ें. इसके लिए या तो डांस क्लास जॉइन करें. डांस आपके मूड को बेहतर करने का काम करता है. या फिर सिंगिंग, गिटार या किसी अन्य वाद्य यंत्र को सीखने के लिए क्लासेज जॉइन करें. 
3. दोस्त से बातें शेयर जरूर केंजब भी आपको कोई बात परेशान करे, आप अपने किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से अपनी समस्या बताएं. उससे सुझाव मांगें. हो सकता है कि सामने वाले से आपको परेशानी का हल भी मिल जाए और आपका मूड भी बेहतर हो जाए. वैसे भी किसी अपने से बात कह देने से मन का बोझ उतर जाता है. इससे तनाव भी दूर होता है.
4. मेडिटेशन जरूर करेंरोज मेडिटेशन करने से तनाव दूर होता है. अगर आप सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन नहीं कर सकते तो शाम को या रात को जब भी फ्री महसूस करें, कुछ देर मेडिटेशन जरूर करें. मेडिटेशन करने से आपका मन स्थिर होता है. मन को शांति मिलती है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top