हाइलाइट्सहोली सेलिब्रेशन में स्वाद का तड़का लगाने के लिए बनाएं पनीर मखाना की सब्जी.पनीर मखाना की सब्जी को स्वादिष्ट होने के साथ ही पोषण से भी भरपूर होती है. पनीर मखाना रेसिपी (Paneer Makhana Recipe): होली में रंगों की मस्ती के बीच अपनों का साथ एक अलग ही माहौल बना देता है. होली सेलेब्रेशन के बाद जब खाने की बारी आती है तो कुछ स्पेशल की दरकार होती है. ऐसी सूरत में सब्जी में पनीर मखाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. होली के दिन लंच या डिनर में टेस्टी और हेल्दी पनीर मखाना बनाया जा सकता है, जिसे सब पसंद करेंगे. इस सब्जी को खाकर लोग अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे और रेसिपी की तारीफ करते भी नहीं थकेंगे. आपने अगर होली की पार्टी घर पर ही थ्रो की है तो भी लंच या डिनर में पनीर मखाना एक बढ़िया रेसिपी हो सकती है.
पनीर मखाना स्वाद से भरपूर सब्जी है और इसे बनाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. बड़ों के साथ बच्चे भी पनीर मखाना की सब्जी चाव से खाते हैं. इसे रोटी, पराठा, नान या राइस के साथ भी सर्व किया जा सकता है. आइए जानते हैं पनीर मखाना बनाने की सिंपल रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: होली पर बनाएं आलू भुजिया सेव, जश्न की मस्ती में लगेगा ज़ायके का तड़का, सिंपल है रेसिपी
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Weather Update: होली पर लखनऊ में खुशनुमा रहेगा मौसम, यूपी के इन जिलों में गर्मी करेगी परेशान
Explainer : क्या ‘फेक वीडियो’ से डराया गया तमिलनाडु में हिंदीभाषी मजदूरों को, क्यों हुआ ये
UP: सीएम योगी बोले- पाकिस्तान दुनिया से भीख मांग रहा है, हमें लोन दे दो
Agra Metro: आगरा में आ गई पहली मेट्रो, इस फुली ऑटोमेटिक ट्रेन की जानें ढेर सारी खूबियां
Holi 2023: जान लें डॉक्टर की ये टिप्स, फिर होली खेलते वक्त नहीं पड़ेगा रंग में भंग
Holi 2023: गोरखपुर में बाबा के बुलडोजर की धूम, बच्चों को खूब पसंद आ रही ये पिचकारी
Chanakya Niti : काम के समय सोते दिखें 7 लोग, तो तुरंत जगाएं, वरना हो जाएगा अनर्थ
International Women’s Day: हाथ में बंदूक, बाइक पर रफ्तार और एनिमल रेस्क्यू… यह हैं लखनऊ की धाकड़ महिलाएं
Lucknow: होली के त्योहार पर हो कोई समस्या तो डायल करें यह नंबर, 24 घंटे कर सकते हैं शिकायत
Holi Special: मशहूर लखनवी ठंडाई दोगुना करती है होली का मजा, गजब का है स्वाद
Lucknow News: होली के दिन सरकारी अस्पतालों में OPD रहेगी बंद, इमरजेंसी में करा सकेंगे इलाज
उत्तर प्रदेश
पनीर मखाना बनाने के लिए सामग्रीपनीर – 2 कपमखाना – 2 कपप्याज – 1टमाटर – 1मलाई – 2 टेबलस्पूनदूध – 1 कपअदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पूनधनिया पाउडर – 1 टी स्पूनगरम मसाला – 1/4 टी स्पूनमीट मसाला – 1 टी स्पून (वैकल्पिक)धनिया पत्ती – 3-4 टेबलस्पूनतेल – 4-5 टेबलस्पूननमक – स्वादानुसार
पनीर मखाना बनाने की विधिपनीर मखाना बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें. इसके बाद मखाने भी साफ करें. अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद इसमें पनीर के टुकड़े डालें और हल्के सुनहरे होने तक तल लें. इसके बाद पनीर को एक बर्तन में निकाल लें. अब प्याज बारीक टुकड़े कर लें. कड़ाही में थोड़ा सा तेल और डालें और उसमें प्याज डालकर तलें.
इस बीच मिक्सर में टमाटर के टुकड़े डालकर पीस लें. जब प्याज का रंग सुनहरा भूरा हो जाए तो पिसे टमाटर को कड़ाही में डाल दें. इसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट मिलाएं और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक चलाते हुए भूनें. इसके बाद कड़ाही में हल्दी, लाल मिर्च समेत अन्य मसाले डालकर मिक्स कर दें. फिर स्वादानुसार नमक को मिलाएं और तब तक भूनें जब तक कि ग्रेवी तेल न छोड़ दे.
इसे भी पढ़ें: होली की मस्ती को दोगुना कर देगा चटपटा दही भल्ला, हर कोई करेगा पसंद, बनाने में मदद करेगी ईज़ी रेसिपी
अब मलाई को लें और उसे अच्छे से फेंट लें. इसके बाद मलाई को ग्रेवी में डालकर मिक्स करें और ग्रेवी को फिर भूनें. जब मसाला तेल छोड़ दे तो फिर इसमें फ्राइड पनीर के टुकड़े और मखाने डालकर मिक्स करें. फिर दूध और 1 कप पानी डालकर करछी से अच्छे से मिला दें. अब गैस की फ्लेम धीमी कर दें और सब्जी को 5-7 मिनट तक और पकने दें. सब्जी का तेल जब ऊपर आ जाए तो गैस बंद कर दें. आखिर में धनिया पत्ती गार्निश कर पनीर मखाना की सब्जी को गर्मागर्म सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Food, Food Recipe, Holi, LifestyleFIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 18:30 IST
Source link