How To Maintain your Lost Weight After Burning Belly fat Avoid Doing Few Lifestyle Mistakes | आपने घटा लिया वजन, अब इसे मेंटेन रखने की हो रही टेंशन? तो कभी न करें ऐसी गलतियां

admin

How To Maintain your Lost Weight After Burning Belly fat Avoid Doing Few Lifestyle Mistakes | आपने घटा लिया वजन, अब इसे मेंटेन रखने की हो रही टेंशन? तो कभी न करें ऐसी गलतियां



What Are The Ways To Maintain Weight Loss: भारत में ऐसे लोगों की तादाद काफी ज्यादा है जो ऑयली फूड्स खाना पसंद करते है. मोटापे का शिकार होने के बाद स्लिम होना बेहद मुश्किल है. इसके अलावा अगर आपने कड़ी मेहनत के बाद वेट लूज कर भी लिया हो इसे मेंटेन करने की टेंशन होती है. आइए जानते हैं कि वजन घटाने के बाद ये बढ़ न जाए इसके लिए कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए 
इन 5 गलतियों से बढ़ जाता है वजन
वजन घटाने के बाद अगर कुछ खास तरह की गलतियां की जाए तो वेट दोबारा गेन होने लगता है, आइए जानते हैं वो 5 आदतें जिसे अगर आप डेली लाइफस्टाइल में शामिल कर लें तो वेट मेंटेन रखने में कोई परेशानी नहीं आएगी और आप हमेशा फिट रहेंगे.
1. एक बार अगर किसी तरह से वजन घट जाए तो हम वर्कआउट करना कम कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती साबित होता है, इसलिए एक्सरसाइज करने की आदत न छोड़ें2. वजन कम होने के बाद हमें अक्सर ऐसा लगता है कि हम अब पुराने खाने पीने के तरीके पर वापस लौट सकते हैं, लेकिन ये एटीट्यूड सही नहीं है, आप हेल्दी डाइट लेते रहें3. जब हम वेट लूट प्रोसेस में होते हैं तो बाहर के जंक और फास्ट फूड से दूरी बना लेते हैं, लेकिन एक बार अगर वजन कम हो गया तो फिर से बाहर का खाना खाने लगते है, ऐसा बिलकुल भी न करें4. नींद की कमी वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण है, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक भले ही आपका वजन कम हो या ज्यादा, पर 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करने में जरा भी कोताही न करें.5. पानी पीना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, इससे बॉडी हाइड्रेट रहेगी. हमारे शरीर में अगर पानी की कमी हो जाए, तो इससे मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है और वजन कम करने में दिक्कतें आती हैं.
इन बातों का भी रखें ख्याल
भारत की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि खाने में हाई प्रोटीन फाइबर डाइट ले, रिफाइंड कार्ब्स को लिमिट करें, चीनी खाने पर कंट्रोल रखें, इसके अलावा फल और सब्जियों को डेली डाइट में जरूर शामिल करें. याद रखें कि हर दो घंटे में हल्का भोजन लेना जरूरी है, पानी पीने में कोई कमी न करें, शराब पीने की बुरी आदत को जितना जल्दी हो सके छोड़ दें. इन सभी चीजों के साथ डेली एक्टिविटीज जरूर करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link