04 कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने Local18 को बताया कि बरसात के मौसम में टमाटर की खेती किसान कम करते है क्योंकि टमाटर की फसलों को बचाना थोड़ा मुश्किल होता है. परंतु टमाटर की कुछ ऐसी लोकप्रिय किस्में हैं जो बारिश के सीजन में भी कर सकते हैं. जिनमें से हाइब्रिड-12, सिंथेटिक-1, पीटी-12, रितु, आर-721, पूसा रत्ना आदि शामिल हैं. इन किस्मों में उच्च उत्पादन क्षमता, रोग प्रतिरोधक क्षमता और अच्छी गुणवत्ता वाले फल होते हैं इन किस्मो की बुआई के लिये मल्चिंग करना भी एक प्रभावी तरीका है.