प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही इलेक्शन से जुड़ीं गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. प्रत्याशियों की ओर से नामांकन कराने का सिलसिला भी लगातार जारी है. पर्चा दाखिल करने के दौरान ही प्रत्याशियों की ओर से चुनावी हलफनामा भी दाखिल किया जाता है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने भी हलफनामा दाखिल किया है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, केशव प्रसाद मौर्य की संपत्ति पिछले 8 वर्षों में कम हो गई है, जबकि पिछले 1 साल के दौरान उनकी सालाना आय दोगुनी हो गई है. केशव प्रसाद मौर्य कुल 8.06 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के स्वामी हैं. उनकी संपत्ति में साल 2012 के बाद लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने गृह जिले कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से पर्चा भरा. इस सीट से साल 2012 में उन्होंने पहली बार कमल खिलाया था. नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एफीडेविट दाखिल किया. हलफनामे के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2016-17 में उनकी सालाना आय 9.65 लाख रुपये और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी की आय 5.19 लाख रुपये थी. इस तरह से वित्त वर्ष 2016-17 में दोनों की कुल आय 14.84 लाख रुपये थी. साल 2020-21 में केशव की आय बढ़कर 36.74 लाख रुपए और उनकी पत्नी की आय बढ़कर 19.13 लाख रुपए हो गई. वित्त वर्ष 2020-21 में दोनों की कुल कमाई 55.87 लाख रुपए तक पहुंच गई. एक साल पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 में केशव मौर्य की कुल आय 17.16 लाख रुपए थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 10.22 लाख रुपए थी. 2020-21 के वित्तीय वर्ष में केशव और उनकी पत्नी की आय दोगुनी हो गई.
असदुद्दीन ओवैसी के किस बयान से नाराज थे हमलावर? ADG ने किया बड़ा खुलासा
सत्ता में रहने के बाद भी घटी संपत्तिचुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, केशव प्रसाद मौर्य की 2012 में कुल संपत्ति 13.52 करोड़ रुपए थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.32 करोड़ रुपए बताई. इसके बाद साल 2017 से वह डिप्टी सीएम हैं, इसके बाद भी उनकी संपत्ति में गिरावट जारी है. इस बार के हलाफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 8.06 करोड़ रुपए बताई है. उनके पास कुल 1.52 करोड़ रुपये की चल और 6.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
7 बैंक खातेकेशव मौर्य और उनकी पत्नी के पास 1.55 लाख रुपये नकद हैं. दोनों के 7 अलग-अलग बैंक खातों में करीब 70 लाख रुपये जमा हैं. केशव मौर्य के नाम चार गाड़ियां हैं, इनमें दो आयसर टैंकर हैं. डिप्टी सीएम के पास 3 सोने की अंगूठी और दो सोने की चेन है. इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 14.25 लाख रुपये के गहने हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link