How much do lionel Messi golden shoes cost fifa world cup 2022 Does Messi really wear gold shoes | Messi Shoes Cost: क्या सच में सोने के जूते पहनते हैं मेसी, कितनी है कीमत? जिसे पहनने के लिए सालाना लेते हैं 87 करोड़ रुपये

admin

Share



फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें लियोनेल मेसी पर होंगी क्योंकि उनके पास सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने का ये बड़ा और आखिरी मौका है. विश्व कप का खिताब उन कुछ ट्रॉफियों में से एक है जो अभी तक मेसी को नहीं मिल सका है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में मेसी के पैरों का जादू देखने को मिल सकता है. उनके पैर चलते हैं तो अच्छे-अच्छों की हवाईयां गुम हो जाती हैं. अपनी जादूई खेल से करोड़ों लोगों को दीवाना बना देने वाले मेसी का जूता भी बेहद खास है. सोने के रंग के दिखने वाले मेसी के इन जूतों को लेकर ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या ये सच में सोने से बने हैं?
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मेसी के नए जूते उनके लिए लकी साबित होते दिख रहे हैं. मेसी इस वर्ल्ड कप में एडिडास के गोल्डेन जूते पहनकर धमाल मचा रहे हैं. सोने के रंग के ‘एक्स स्पीडपोर्टल लेएन्डा’ जूते मेस्सी के पांचवें वर्ल्ड कप को खास बनाने के लिए तैयार किया गया है. सबसे ज्यादा 7 बार बैलन डी’ऑर खिताब जीतने वाले 35 साल के इस खिलाड़ी के जूतों में कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जो मेसी को तेज दौड़ने और तेजी से मुड़ने में मदद करते हैं. ये बहुत हल्का है जो एक शानदार स्प्रिंग देता है.
क्या है मेसी के जूतों की कीमत?मेसी के जूतों की कीमत की बात करने से पहले बता दें कि इसमें सोने का इस्तेमाल नहीं किया गया है. मेसी के ‘एक्स स्पीडपोर्टल लेएन्डा’ जूते की कीमत 355 यूएस डॉलर है यानी भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 29 हजार रुपये होती है. इन जूतों को एडिडास की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
पहनने के लिए लेते हैं करोड़ों रुपयेमेसी ने हमेशा एडिडास के ही जूते पहने हों, ऐसा नहीं है. शुरुआत में मेसी ने नाइकी के जूते पहनकर सफलता हासिल की थी. 2005 में मेसी ने नाइकी के जूते पहने थे और अंडर-20 वर्ल्ड कप में, अर्जेंटीना को 6 गोल से खिताब दिलाया था.
हालांकि एक साल से भी कम समय में, एडिडास ने मेसी के साथ 5 साल के लिए टाईअप कर लिया. तब से मेसी ने एडिडास के अलावा किसी अन्य ब्रांड के जूते नहीं पहने हैं. साल 2017 में, मेसी ने एडिडास के साथ लाइफटाइम के लिए कांट्रेक्ट किया, जिसके मुताबिक वो हर वर्ष जूता पहनने के लिए एडिडास से $10.5 मिलियन यानी 89 करोड़ रुपये लेते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link