बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में हुए एक जानलेवा हमले के बाद सुर्खियों में हैं. हमले के बाद उनकी सर्जरी हुआ और फिर उनकी तेजी से रिकवरी. हफ्तेभर में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ की रिकवरी ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है. फैंस और नेटिजन्स सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी सैफ कैसे ठीक हो गए. कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे फिजिकल फिटनेस और आधुनिक मेडिकल तकनीकों का नतीजा बता रहे हैं.
सैफ अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह सर्जरी के कुछ ही दिनों बाद बिल्कुल फिट और एक्टिव नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं, जैसे- क्या ये वाकई सर्जरी के बाद की तस्वीर है? और इतनी जल्दी रिकवरी कैसे संभव है?
डॉक्टरों ने क्या कहा?इंटरनेट पर चल रही बहस को लेकर डॉक्टरों ने सैफ की रिकवरी पर रोशनी डाली है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, तेजी से रिकवरी के पीछे सैफ का फिटनेस रूटीन और मॉडर्न सर्जिकल तकनीक का बड़ा हाथ है. डॉक्टरों के मुताबिक, आजकल की मेडिकल तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि सर्जरी के बाद रिकवरी का समय काफी कम हो गया है. साथ ही, जो व्यक्ति पहले से फिट होता है, उसकी रिकवरी और भी तेजी से होती है.
फिजिकल फिटनेस का रोलडॉक्टरों का मानना है कि सैफ अली खान का फिटनेस लेवल उनकी तेजी से हुई रिकवरी का बड़ा कारण है. नियमित वर्कआउट और हेल्दी डाइट के कारण उनका शरीर सर्जरी के बाद जल्दी रिकवर कर पाया. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत हो और वह नियमित एक्सरसाइज करता हो, तो सर्जरी के बाद उसका शरीर जल्दी ठीक होता है.
मॉडर्न मेडिकल तकनीक की भूमिकाडॉक्टरों ने यह भी बताया कि अब मिनिमली इनवेसिव सर्जरी (Minimal Invasive Surgery) जैसे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें सर्जरी के बाद ज्यादा आराम की जरूरत नहीं होती. यह तकनीक शरीर पर कम दबाव डालती है, जिससे रिकवरी जल्दी होती है.
फैंस का नजरियाजहां कुछ लोग सैफ की तेजी से हुई रिकवरी से प्रेरित हैं, वहीं कई लोग इसे असंभव मानते हुए अपनी शंकाएं व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि सैफ का फिटनेस रूटीन और मॉडर्न तकनीक मिलकर इस तेजी से हुई रिकवरी की मुख्य वजह हैं.