How CSK can still qualify for playoffs after 7 defeat here is the full scenario and equation | हुआ ये चमत्कार तो अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है CSK, 7 मैच हारने के बाद समीकरण

admin

How CSK can still qualify for playoffs after 7 defeat here is the full scenario and equation | हुआ ये चमत्कार तो अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है CSK, 7 मैच हारने के बाद समीकरण



CSK Qualification Scenario after SRH defeat: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में 9 में से 7 मैच हार चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद से हार के साथ ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. टीम के इस प्रदर्शन ने उनके फैंस को भी निराश किया है, लेकिन चेन्नई की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. हालांकि, चेन्नई यहां से प्लेऑफ में जगह बनाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि कैसे चेन्नई की टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
9 मैचों में 7वीं हार
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से मैच होकर सीजन का अपना 7वां मैच गंवा दिया. इस सीजन अपने घर में चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है. इसके साथ ही टीम 9 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम का नेट रन रेट सबसे खराब है. उसे अभी 5 लीग मुकाबले और खेलने हैं.
16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी CSK
CSK के मौजूदा हालात को देखते हुए साफ है कि टीम 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी, जिसे क्वालीफिकेशन के लिए सुरक्षित माना जाता है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में कोई भी टीम एक सीजन में 16 अंक हासिल करने के बाद प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है, जिसमें हर टीम के लिए 14 लीग स्टेज मैच होते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अब बचे 5 मैच जीतकर अधिकतम 14 अंक प्राप्त कर सकती है. 14 पॉइंट के साथ प्लेऑफ में किसी टीम ने क्वालीफाई किया हो, ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है, जब से 2022 सीजन से टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है.
ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK 
तीन टीमों के पास पहले से ही 12 अंक हैं और तीन टीमें 10 अंक लेकर टॉप-6 में हैं. यह संभावना नहीं है कि चार टीमें 16 अंकों की टैली को पार कर जाएंगी. सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो सबसे पहले बचे हुए सभी 5 मैच जीतने ही होंगे, जिससे उसके 14 अंक हो जाएं. इसके अलावा उसे दुआ करनी होगी कि सभी लीग मैचों के बाद चौथे नंबर की टीम के 14 या इससे कम अंक रहें. अगर 14 अंक रहते हैं तो चौथी टीम का रनरेट CSK से कम रहे, जिससे वह प्लेऑफ में जगह बना ले. हालांकि, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. पिछले साल आरसीबी ने 14 अंकों के साथ बेहतर रनरेट लेकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.



Source link