हाइलाइट्सवृषभ जातकों का भाग्यशाली रंग पन्ना और भाग्यशाली अंक 26 है.कर्क जातक के लोग आज अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें. Horoscope Today 2024 21 January Daily Rashifal: हर दिन की तरह आज का दिन यानी 21 जनवरी भी सभी राशिफलों के जातकों के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरा है. राशिफलों की मदद से आप अपने आसपास की नकारात्मकता से बच सकते हैं और सकारात्मक बातों के साथ खुद का मार्गदर्शन कर सकते हैं. मसलन, मेष राशि वाले अपने करियर में नई पहचान को लेकर विचार करें तो मकर राशि वालों को अपनी सोच-समझ का परिचय देने का वक्त आ गया है. सिंह राशि के जातकों को जहां सेल्फ एक्सप्रेशन की जरूरत है, वहीं, कर्क राशि को अपने इमोशनल हेल्थ पर ध्यान देना आवश्यक बताया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं पूजा चंद्रा से कि आज यानी 21 जनवरी मेष राशि से लेकर मकर राशि के जातको के लिए कैसा रहेगा.
मेष (मार्च 21- अप्रैल 19):अगर आप दिन में सपने देख रहे हैं तो संभल जाएं, अपने काम पर फोकस करें और जिस काम पर लगे हैं उसमें जुनून के साथ लगें. आपके मेहनत और लगन को सराहना मिल सकती है. परिवार को इग्नोर ना करें और सभी के साथ अच्छा और मजबूत बंधन बनाने का प्रयास करें. धन को लेकर पिछले अनुभवों से सबक लें.
आपका भाग्यशाली रंग गहरा लाल और भाग्यशाली अंक 49 है. आपका प्रतीकात्मक वस्तु झंडा है.
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):आज का दिन आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने का है. वर्क प्लेस में अनुशासन और टीम भावना को बनाए रखें और कुछ बेहतर करने का सपना देखें. परिवार के साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूत होते हैं. खुद का ख्याल रखें और सभी चीजों में संतुलन बनाएं.
आपका भाग्यशाली रंग पन्ना और भाग्यशाली अंक 26 है. प्रतीक चिन्ह फुटबॉल मैदान है.
मिथुन (21 मई – 20 जून):अपनी बौद्धिक सीमाओं को बढ़ाएं और बात करने की क्षमता पर काम करें. अपने विचारों को स्पष्ट रूप से बताएं और परिवार के साथ बातचीत करें व अच्छा वक्त गुजारें. आज आपके लिए यात्रा करना अच्छा हो सकता है. कहीं निवेश कर रहे हैं तो परामर्श जरूर लें.
आपका भाग्यशाली रंग कैनरी पीला, भाग्यशाली संख्या 35 और प्रतीकात्मक चीज विंटेज केन है.
कर्क (21 जून – 22 जुलाई):आज खुद के इमोशन पर ध्यान दें. अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और परिवार के लिए ढाल बनें. कहीं नेचर में यात्रा करने से आपके मन को शांति मिल सकती है. निवेश से पहले सलाह जरूर लें. अपने इमोशन और फिजिकल हेल्थ पर ध्यान दें और आराम करें.
आपका भाग्यशाली रंग मेटैलिक, भाग्यशाली अंक 72, प्रतीक अंजीर का पेड़ है.
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):आज आपके एक्सप्रेशन का दिन है. अपनी बातों को कहें क्योंकि ऐसा करने से आपकी योग्यताओं को पहचान मिल सकती है. परिवार को प्यार और केयर दें जिससे रिश्ता मजबूत बने. उन जगहों पर जाएं जहां जाने से आपकी इंद्रियों को अच्छा लगे. आत्म-आश्वासन बढ़ाने वाली एक्टिविटी में हिस्सा लें.
आपका भाग्यशाली रंग एम्बर, भाग्यशाली अंक 11, प्रतीक चिन्ह वर्डेंट ओएसिस है.
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):आज के दिन ऑफिस में अपनी कान आंख खुली रखें और बारीकियों पर ध्यान दें. पारिवारिक रिश्ते बनाए रखने के लिए खुलकर बात करना जरूरी है. बजट को लेकर सोच समझकर निर्णय लें और निवेश पर ध्यान दें.
आज आपका भाग्यशाली रंग कोबाल्ट, भाग्यशाली अंक 33 और प्रतीक चिन्ह तांबे का बर्तन है.
यह भी पढ़ें – इन 3 राशि की महिलाएं होती हैं सासू मां की लाडली, सहेली की तरह शेयर करती हैं बॉडिंग
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):आज अपनी आंतरिक शांति को प्राथमिकता दें. मध्यस्थता की मदद से आप ऑफिस की कलह का हल निकाल सकते हैं. पारिवारिक कलह से बचने के लिए एकजुटता और समझौते के महत्व को समझें. आत्मा की शांति के लिए आप किसी सांस्कृतिक और कलात्मक यात्रा काम आ सकती है. कहीं इनवेस्टमेंट से पहले परामर्श लें.
आपका भाग्यशाली रंग ब्लश, भाग्यशाली अंक 17 और प्रतीक तराजू है.
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):आज आप इमोशनल हो सकते हैं और खुद को लेकर गहरी चिंता में जा सकते हैं. काम पर अगर आप ध्यान दें तो बाधाओं पर काबू पाना आसान होगा. परिवार के प्रति दयालु रहेंगे तो रिश्ता मजबूत रहेगा. धन लाभ हो सकता है. स्थायी निवेश में फायदा संभव है.
आपका भाग्यशाली रंग बरगंडी, भाग्यशाली अंक 8 और प्रतीक जेस्टर है.
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):नए अनुभवों की तलाश करें. आपकी पॉजिटिव सोच दोस्तों को प्रेरित कर सकती है. परिवार में भी आपकी ऊर्जा को लेकर बडाई मिल सकती है. कहीं पुरानी यादों को ताज़ा करने वाले स्थल पर जाकर आप इमोशनल हो सकते हैं. विकास की संभावनाएं आज अच्छी दिख रही हैं.
आपका भाग्यशाली रंग बैंगनी, भाग्यशाली अंक 24 और प्रतीक नदी का किनारा है.
यह भी पढ़ें – Shani Ki Chal 2024: 3 राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले, शनि देव पहुंचाएंगे लाभ, इस साल में बदलेंगे 3 बार चाल
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):आज आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उस दिशा में काम शुरू कर दें. परिवार के प्रति सेवा का भाव रखें. एक अच्छी सी यात्रा आपको तरोताजा कर सकती है. धन खर्च सम्हल कर करें तो आपकी सेविंग अच्छी होगी. सेहत का ध्यान रखें.
आज आपका भाग्यशाली रंग स्लेट, भाग्यशाली अंक 10 और प्रतीक पवित्र स्थल है.
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):आज आप खुद को भीड़ से बाहर रखते हुए अपने विचार को लोगों के सामने रखें. आपका ये तरीका लोगों को सोचने के लिए मजबूत कर सकता है. पारिवार के साथ इमोशनल रिलेशन बनाने का प्रयास करें. कहीं यात्रा करने से आपके मेंटल हेल्थ को काफी फायदा मिल सकता है.
आपका भाग्यशाली रंग नीला, भाग्यशाली अंक 15 और प्रतीक गेंदा है.
मीन (फरवरी 19 – मार्च 20):आज आपके इमोशन और आध्यात्मिक सोच का दिन रहेगा. दफ्तर में आपकी किस्मत चमकेगी. परिवार के सदस्यों को यह बतलाएं कि आप उनके लिए अच्छा भाव मन में रखते हैं और आप सबको समझना चाहते हैं. किसी शांत स्थान पर जाएं, इससे आपको सांत्वना मिलेगी. पैसों के मामलों में केवल खुद पर भरोसा करें, धन अर्जन की संभावना है. आराम की भी आपको जरूरत है.
आपका भाग्यशाली रंग फ़िरोज़ा, भाग्यशाली अंक 20 और प्रतीक दीपक है.
.Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope TodayFIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 20:01 IST
Source link