Honour killing and suicide case in bareilly family kills girl

admin

Honour killing and suicide case in bareilly family kills girl



हाइलाइट्समामला थाना मीरगंज के कपूरपुर गांव का हैगांव के ही एक युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेमिका के घर वाले शादी का विरोध कर रहे थे बरेली. यूपी के बरेली में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. जहां झूठी शान में युवती की हत्या परिवार वालों ने कर दी तो प्रेमी ने भी सल्फास खाकर अपनी जान दे दी. पूरे मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई. प्रेमी की मां की तहरीर पर अब 6 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस युवती की भी तलाश कर रही है. पुलिस को पता चला है कि युवती की भी मौत हो चुकी है. उधर गांव में युवती की ऑनर किलिंग की चर्चा है.

मामला थाना मीरगंज के कपूरपुर गांव का है, जहां प्रेमी विकास एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. गांव में विकास अपनी मां रेखा के साथ रह रहा था. विकास का गांव की रहने वाली मनु से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रेमिका मनु के परिवार वाले अपनी शान की खातिर दोनों की शादी का विरोध कर रहे थे. जब प्रेमिका मनु ने अपने प्रेमी विकास से शादी करने की जिद की तो परिवार ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद प्रेमिका मनु को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई. मनु की उसके परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी तय करा दी. लेकिन युवती मनु अपनी शादी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विकास के साथ करना चाहती थी. मनु ने अपने घर वालों से कहा था कि यदि जबरन शादी कराई तो पुलिस के सामने बयान दूंगी. जिसके बाद परिवार ने 9 फरवरी को युवती मनु के स्थान पर उसकी छोटी बहन दामिनी की शादी करा दी. इस दौरान युवती मनु अपने प्रेमी विकास से मोबाइल पर बात करती रही. लेकिन बाद में मनु भी संदिग्ध परिस्थितियों में में लापता हो गई.

लड़की के घर वालों ने विकास खिलाफ दी तहरीरइस दौरान मनु के घर वालों ने प्रेमी विकास के खिलाफ थाने में उनकी बेटी की  लापता होने की तहरीर दे जिसके बाद पुलिस विकास को परेशान करने लगी. प्रेमिका के लापता होने और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान विकास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद विकास की मां ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. विकास की मां रेखा ने पुलिस को बताया कि मनु जबरन मेरे बेटे विकास से शादी करना चाहती थी. मैने अपने बेटे को समझाया था कि भैया मान जा, लेकिन मनु शादी के लिए दबाव बना रही थी. विकास के परिजनों का आरोप है कि मीरगंज थाने का एक दरोगा एक लाख रुपये मांगने का दबाव बना रहा था.

ऑडियो भी वायरलइस बीच प्रेमी युगल की एक मिनट 43 सेकेंड की ऑडियो भी सामने आई है, जिसमें मनु अपने प्रेमी विकास को कॉल कर कर रही है. ‘विकास मैं मनु बोल रही हूं. मुझे मेरे परिवार वालों ने बहुत मारा है. ये मुझे मारने का प्लान बना रहे हैं. तू भी बचकर रहना. तेरे साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है. आगे विकास अपनी प्रेमिका मनु से बोलता हैं मैं सबको जेल भिजवा दूंगा. यदि तेरे साथ कुछ भी गलत हो गया. लड़की  मनु आगे बोलती है कि मुझे बहुत बुरी तरह से मारा है और मुझे मारने की प्लानिंग बना रहे हैं. यदि मैं मर गई तो मेरे परिवार वाले मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे.’ लड़की मनु के रोने की आवाज भी आ रही है. पुलिस ने इस ऑडियो को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केसउधर एसएसपी अखिलेश चौरसिया का कहना है कि मीरगंज थाने में लड़के की मां रेखा ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में धारा 306 में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब पुलिस साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 06:44 IST



Source link