होमगार्ड की मौत के बाद गरीबी में जिंदगी गुजार रहा था परिवार, बैंक ने दिये 30 लाख रुपये; जानें पूरा मामला

admin

होमगार्ड की मौत के बाद गरीबी में जिंदगी गुजार रहा था परिवार, बैंक ने दिये 30 लाख रुपये; जानें पूरा मामला



अभिषेक माथुर/हापुड़. जिले में एक होमगार्ड के परिवार को एचडीएफसी बैंक ने 30 लाख रुपये की राशि दी है. यह राशि होमगार्ड की मृत्यु के बाद परिवार को दी गई है. हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और बैंक के अधिकारियों ने जब मृतक होमगार्ड के परिवार को 30 लाख रुपये का चेक दिया, तो परिवार के सदस्यों की आंखों में से आंसू छलक आये.

दरअसल, हापुड़ के रहने वाले एक होमगार्ड की एक साल पहले ड्यूटी से घर जाते समय मौत हो गई थी. होमगार्ड की मौत के बाद परिवार काफी परेशानी में चला गया. घर का खर्च चलाने के लिए भी परिवार के सदस्यों को जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ रही थी. मृतक होमगार्ड का बेटा पढ़ाई करते-करते चिनाई का काम करने लगा. जैसे-तैसे घर का खर्च चल रहा था.

बैंक ने दिये 30 लाख रुपयेहोमगार्ड के जाने के बाद परिवार के सदस्यों को लगा कि मानो खुशियां अब उनकी जिंदगी से ही रूठ गई हों. लेकिन होमगार्ड जीवित रहते ड्यूटी के दौरान अपने परिवार के लिए ऐसा काम कर गया कि मृत्यु के एक साल बाद अब उसके परिवार को 30 लाख रुपये की राशि मिली है. यह राशि एचडीएफसी बैंक की ओर से दी गई है. हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और बैंक के अधिकारियों ने 30 लाख रुपये की राशि का चेक मृतक होमगार्ड के परिवार को बुलाकर सम्मान के साथ दिया.

बीमा कवरेजमृतक के परिवार को 30 लाख रूपये की राशि देते हुए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि होमगार्ड के द्वारा बैंक में सैलरी अकाउंट खोला गया था और उस पर 30 लाख रूपये का कवरेज बीमा चल रहा था. इसी कवरेज बीमा की राशि को बैंक ने सरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के परिवार को दिया है. जिससे परिवार को भी अब आगे अपना जीवन व्यतीत करने में बहुत सहायता मिलेगी. मृतक की पत्नी ने बताया कि इस राशि से वह बच्चों के पिता को तो वापस नहीं ला सकती, लेकिन यह राशि उनकी जिम्मेदारियों को जरूर पूरा कर सकती हैं.

जानिये क्या होता है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंसएचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस दरअसल एक तरह का टर्म इंश्योरेंस प्लान है. जब आप ये इंश्योरेंस लेंगे तो आपके ना रहने पर आपको मिलने वाली बीमा की रकम के भुगतान को लेकर कुछ विकल्प मिलेंगे. आप इसे एकमुश्त ले सकते हैं या रेगुलर इनकम की तरह हर महीने ले सकते हैं.

मुश्किल वक्त में भी आता रहता है पैसानौकरी करने वाला हर शख्स कभी ना कभी ये जरूर सोचता है कि उसके बाद परिवार का खर्च कैसे चलेगा. अगर आप चाहें तो सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस ले सकते हैं, जिसके तहत आपके जाने के बाद भी आपके परिवार के लिए सैलरी लगातार बनी रहेगी. यह इंश्योरेंस प्लान नौकरी जाने पर आपकी सैलरी प्रोटेक्ट नहीं करता है, बल्कि आपकी मौत हो जाने पर परिवार की इनकम को प्रोटेक्ट करता है.
.Tags: Hdfc bank, Local18FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 15:51 IST



Source link