Homemade Hair Mask If you want long and thick hair then apply this thing and get rid of hair falling brmp | Homemade Hair Mask: लंबे और घने बाल चाहिए तो सिर में लगाएं ये चीज, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा

admin

Share



Homemade Hair Mask: लंबे और घने बालों (Healthy Hair) में आप किसी भी हेयरस्टाइल को आजमा सकती हैं. यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल लंबे और घने हों. हेल्दी और लंबे बालों के अधिक देखभाल की जरूरत होती है. लंबे घने बालों के लिए आप कई तरह के होममेड हेयर मास्क (Hair Mask) आजमा सकती हैं. ये बालों को लंबा और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अपनी डाइट का भी खयाल रखकर भी आप हेल्दी बाल पा सकती हैं. हैं. 
इन हेयर मास्क को आप (Homemade Hair Mask) घर पर कैसे बना सकते हैं आइए जानें.
1. एलोवेरा हेयर मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए जैतून का तेल गर्म करें. 
इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिलाएं. 
इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं. 
इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसका बाद ठंडे पानी से धो लें. 
ये आपके बालों को बढ़ाने और चमकदार बनाने में मदद करता है.
2. बेसन हेयर मास्क
इसके लिए लगभग 100 ग्राम बेसन लें. 
इसमें पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. 
इसे अपनी जड़ों और स्ट्रैंड्स पर लगाएं. 
इसे 30 मिनट के लिए या सूखने के लिए छोड़ दें. 
इस मास्क के सूखने के बाद बालों को ठंडे पाने से धो लें. 
ये मास्क बालों को झड़ने से रोकता है. 
ये एक बेहतरीन हेयर क्लींजिंग एजेंट भी है.
3. प्याज के रस का हेयर मास्क
प्याज का रस स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है. 
ये बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है. 
इस मास्क को बनाने के लिए आपको 1 प्याज का रस लें.
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल, ½ बड़ा चम्मच नींबू का रस लें.
इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद की जरूरत होगी. 
इन सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं. 
मिश्रण को अपने बालों और जड़ों पर लगाएं. 
इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें और माइल्ड शैंपू से धो लें. 
महीने में 3 बार आप इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ये आपके बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है.
4. नारियल और केले का हेयर मास्क
नारियल तेल, नारियल के दूध और एक पके केले की जरूरत होगी.
इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 
अब इस मिश्रण में थोड़ा सा नारियल का दूध मिलाएं. 
इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
इसे धोने से पहले कुछ देर तक लगा रहने दें. 
ये हेयर मास्क बालों के झड़ने को रोकता है.
पेट की चर्बी घटा देगा ये आसन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, बेहद सरल है करने की विधि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
 
WATCH LIVE TV



Source link