Home Remedies for Blackheads: ब्लैकहेड्स आपके चेहरे की चमक कम कर सकते हैं. हर उम्र के शख्स को ब्लैकहेड्स हो सकते हैं. ये चेहरे पर काले धब्बे की तरह दिखाई देते हैं. ब्लैकहेड्स चेहरे के पोर्स में ऑयल और डेड स्किन जमा होने के कारण होते हैं. ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स आते हैं, लेकिन इन्हें आप कुछ घरेलू नुस्खे से भी दूर कर सकते हैं. आइए जानें क्या हैं वो घरेलू नुस्खे.
1. दूध और शहददूध और शहद को मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें या तो फिर दूध में शहद मिलाकर उसे उबाल लें और ठंड होने दें. इसके बाद इस मिश्रण में रुई को भिगोकर अपने चेहरे पर लगाएं. अपने चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक रूई को लगे रहने दे और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें.
2. बेकिंग सोडाब्लैकहेड्स को खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा सबसे अच्छा रहता है. नींबू और गुनगुना पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगा लें. थोड़ी देर इस पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने के बाद पानी से अच्छी तरह धो लें. कुछ ही दिनों में ब्लैकहेड्स कम लगेंगे.
3. दालचीनीब्लैकहेड्स हटाने के लिए दालचीनी पाउडर बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है. दालचीनी पाउडर में नीबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 10 मिनट तक लगाकर रखें. इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों कम हो जाएंगे और स्किन टाइट हो जाएगी.
4. नारियल तेलशुगर स्क्रब ब्लैकहेड्स को हटाने में कारगर साबित होता है. चीनी को पीसकर उसमें नारियल तेल मिला लें. फिर इसे चेहरे पर लगाकर स्क्रबिंग करें. इससे ब्लैकहेड्स काफी हद तक कम हो जाएंगे.
5. ओटमीलओटमील चेहरे से ब्लैकहेड्स कम करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है. ओटमील में दही और नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अब अपने फेस पर लगा ले और 15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी धो लें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.