वाराणसी. यूपी चुनाव के लिए भाजपा शुक्रवार को काशी से चुनावी शंखनाद करने जा रही है. खुद गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए किलेबंदी करेंगे. वाराणसी में होनेवाली यह बैठक यूपी 2022 के चुनावी समर के लिहाज से सबसे बड़ी बैठक है. इस बैठक में एकसाथ यूपी की 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी, 98 संगठनात्मक अध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि दो सत्रों में होने वाली बैठक के पहले सत्र को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे, तो दूसरे और अंतिम सत्र को गृह मंत्री अमित शाह. दो दिन तक काशी में रहकर गृह मंत्री अमित शाह कोर टीम के साथ चुनावी मंथन करेंगे और तय होगा कि यूपी के आने वाले रण में भाजपा का एक्शन प्लान क्या होगा. माना जा रहा है कि यूपी के अलावा अगले साल मणिपुर, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी काशी में चर्चा हो सकती है. शाम को बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं.
खेलें यूपी क्विज
अगले दिन 13 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह राजभाषा विभाग के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. संगठन की ये सबसे बड़ी बैठक और राजभाषा विभाग का ये सम्मेलन वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित होगा. बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा छह सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. यही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी दोनों सत्रों में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी के साथ बूथवार जीत का खाका भी तैयार किया जाएगा. यही नहीं, हर सीट के स्थानीय मुद्दों के साथ मौजूदा विधायकों की भूमिका और उनकी परफारमेंस पर भी अमित शाह फीडबैक लेंगे. बैठक दोपहर बाद करीब 2:30 बजे से शुरू होगी. गृह मंत्री अमित शाह का दूसरा सत्र शाम करीब 5 बजे से होगा. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि ये पूरी काशी का सौभाग्य है कि इतनी बड़ी बैठक यहां होने जा रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link