होम गार्ड भर्ती में ऐसे लोग नहीं कर सकेंगे आवेदन, इन्हें मिलेगी वरीयता – News18 Hindi

admin

होम गार्ड भर्ती में ऐसे लोग नहीं कर सकेंगे आवेदन, इन्हें मिलेगी वरीयता – News18 Hindi



नई दिल्ली. UP Home Guard Recruitment : उत्तर प्रदेश में होम गार्ड भर्ती 2021 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए ऐसे विवाहित अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते जिनकी आवेदन के समय एक से अधिक पत्नियां होंगी. साथ ही ऐसी महिला अभ्यर्थी भी आवेदन नहीं कर सकेंगी जिन्होंने ऐसे पुरुष से विवाह किया हो जिसकी एक से अधिक पत्नियां हों. हालांकि राज्यपाल से इस शर्त की छूट मिलने की स्थिति में आवेदन कर सकेंगे/सकेंगी. हालांकि इस नियम की अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. इसलिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना चाहिए.
रिपोर्ट के अनुसार यूपी में होम गार्ड्स की बंपर भर्ती का जल्द ही ऐलान हो सकता है. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह यूपी में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी होम गार्ड भर्ती हो सकती है. इसके तहत करीब 3000 रिक्त पद भरे जा सकते हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है.
इन अभ्यर्थियों को मिलेगी वरीयता
रिपोर्ट के अनुसार होम गार्ड पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. इस भर्ती में उन्हें वरीयता दी जा सकती है जो होम गार्ड विभाग में संविदा के आधार पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा तकनीकी रूप से दक्ष, कंप्यूटर आदि ऑपरेट करने में सक्षम अभ्यर्थियों को भी वरीयता मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2021: एएनएम के 13000 से अधिक पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
UPSC Result 2020 Cut Off : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का कट-ऑफ जारी, इस बार इतने पर ही हुआ सेलेक्शनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link