कानपुर. होली त्योहार के मौके पर यात्रियों की तादाद काफी बढ़ जाती है. इसे देखते हुए भारतीय रेल हर साल स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाता है. इस वर्ष भी होली के महापर्व को देखते हुए इंडियन रेल ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उत्तर-मध्य रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें से अधिकांश ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर ठहराव दिया गया है. उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी ये ट्रेनें रुकेंगी. होली के मौके पर बड़ी तादाद में यात्री देश के अन्य हिस्सों से अपने घरों को आते हैं. ऐसे में नियमित ट्रेनों पर यात्री भार काफी बढ़ जाता है. इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाती है, ताकि यात्री त्योहार के मौके पर सकुशल अपने घरों को जा सकें.
उत्तर-मध्य रेलवे ने गोरखपुर-मुबई, दिल्ली-पटना, अमृतसर-पटना और दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर ठहरती हुई अपने गंतव्य तक जाएंगी. मुंबई, दिल्ली, अमृतसर जैसे शहरों में बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. ये लोग रोजी-रोटी की तलाश में इन महानगरों की ओर जाते हैं. पर्व-त्योहार के मौकों पर ये लोग अपने घरों की ओर आते हैं. इनमें से अधिकांश लोग ट्रेनों से ही यात्रा करते हैं. ऐसे में त्योहारों के मौके पर रेलवे पर यात्री भार काफी बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए भारतीय रेल समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करता है.
स्टेशन पर रुकते ही धू-धू कर जल उठी यात्रियों से भरी सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, अफरा-तफरी में कई लोग घायल
गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनसभारतीय रेल ने गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 01003 6 मार्च को सुबह 11:55 बजे LTT से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
दिल्ली-पटना और दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेनइंडियन रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 04066 15, 16, 20 और 21 मार्च को दिल्ली से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी होते हुए शाम पौने चार बजे पटना पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में आधी रात के बाद 3 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. दिल्ली से बरौनी के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04062 18 मार्च को सुबह 8:40 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और दोपहर बाद 2:30 बजे कानपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (04061) 19 मार्च को शाम 5 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी.
पटना-अमृतसर होली स्पेशलभारतीय रेल ने अमृतसर से पटना के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 04076 13, 14, 18 और 19 मार्च को दोपहर 2:50 पर अमृतसर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (04075) पटना से 16, 17, 21 और 22 मार्च को सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और कानपुर सेंट्रल से होते हुए रवाना होगी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Holi Special Train: कानपुर सेंट्रल से गुजरेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू
UP Election 2022: प्रचार के आखिरी दिन आज CM योगी लखनऊ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए टाइमिंग
साली का जीजा पर आया दिल तो दोनों ने कर ली शादी, बहन ही बन बैठी बहन की सौतन
UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर आया नया अपडेट, आवेदन में हो सकती है देरी
सोनभद्र में CISF की बस मारकुंडी घाटी में पलटी, 1 जवान की मौत, 3 वाराणसी रेफर
OMG…जयमाल के स्टेज पर दूल्हे के भाइयों ने दुल्हन के पिता और भाई को जमकर पीटा, नहीं उठी डोली
OMG! तेंदुए को पकड़ने में जुटा था वन विभाग, इधर घर में घुस आया जंगल से भागा हुआ बारहसिंघा
Uttar Pradesh Mausam Update: उत्तर प्रदेश में आज रिमझिम बारिश के आसार, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
UP: योगी कैबिनेट के मंत्री मोहसिन रजा को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट वापस लिया, जानें पूरा मामला
Bhojpuri में पढ़ें- मूल में नारियल, सूद में काली मिर्च आ पीपरी!
NHM UP Admit Card: यूपी में लैब टेक्नीशियन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Holi Special Train, Irctc
Source link