विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट स्थित 1857 के उद्गम स्थल ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में होली महोत्सव को लेकर भव्य रूप से तैयारी की जा रही है. मंदिर परिसर स्थित भगवान राधा कृष्ण मंदिर में भव्य रूप होली महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें फूलों की होली समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्त प्रतिभाग कर इस उत्सव का आनंद लेते हैं.
औघड़नाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेश कुमार बंसल द्वारा बताया गया कि भव्य रूप से होली महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत मयूर टीवी आर्टिस्ट द्वारा विभिन्न संस्कृति प्रस्तुति की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह बरसाना, नंदग्राम में होली होती है वैसे ही यहां पर भी देखने को मिलेगी.
लट्ठमार से लेकर फूलों तक की होगी होलीउन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन की तर्ज पर ही कलाकारों द्वारा लट्ठमार होली का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ, फूलों की होली, महारस, सत्यभामा नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर पहुंचना होगा. उन्होंने बताया कि शाम 7:00 बजे से यह कार्यक्रम शुभारंभ होगा, जो कि भगवान की इच्छा तक चलता रहेगा.
1857 से जुड़ा है मंदिर का इतिहास
बता दें कि मेरठ के औघड़नाथ मंदिर को काली पलटन के नाम से भी जाना जाता है. 10 मई 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का आगाज भी इसी मंदिर परिसर से हुआ था. आज भी यहां पर शहीद स्मारक उसी स्थान पर बना हुआ है. जहां कभी क्रांतिकारियों को साधु द्वारा पानी पिलाते हुए आजादी की ज्वाला उत्पन्न की गई थी. यहां श्रद्धालु शहीदों को पुष्पांजलि का नमन करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, होली महोत्सव में भी प्रतिभाग करते हैं.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 16:44 IST
Source link