Holi 2025: होली खेलकर बाइक से घर जा रहे थे 4 युवक, अचानक कार ने मारी टक्कर, चारों की मौत

admin

Holi 2025: होली खेलकर बाइक से घर जा रहे थे 4 युवक, अचानक कार ने मारी टक्कर, चारों की मौत

Last Updated:March 14, 2025, 22:54 ISTAyodhya Latest News: देशभर में धूमधाम से होली का त्योहर मनाया जा रहा है. हर तरफ खुशी का माहौल है, लेकिन इसी बीच अयोध्या से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. आइए …और पढ़ेंएक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत. रिपोर्ट. कृष्णा शुक्ला

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में हैदरगंज थाना क्षेत्र के चौरे बाजार-हैदरगंज मार्ग पर पाराराम गांव के पास शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें बाप-बेटे समेत बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साइकिल सवार एक राहगीर घायल हो गया. मृतक चारों युवक होली पर रंग खेलकर आ रहे थे. मृतक बाइक सवार युवक हैदरगंज थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जाते हैं.

घटना स्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाली एसयूवी में आग लगा दी और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी रही. हैदरगंज की तरफ से एसयूवी चौरे बाजार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एसयूवी चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल चालक पाराराम निवासी अंकित (20) घायल हो गए. वहां पर मौजूद होली खेलने आए कुछ लोग बाइक से दुर्घटना करके भाग रही एसयूवी का पीछा किया.

UP News: 16 साल उम्र, युवक का 6 टुकड़ों में मिला शव, प्लास्टिक की बोरी में पैक देख पुलिस की कांपी रूह

दुर्घटना करके भाग रहे एसयूवी चालक ने घबराहट में दो बाइकों में टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों बाइक में आग लग गई और बाइक धू-धू करके जलने लगी. दोनों बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. चालक कूद कर मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

होली खेलते ही नहाने गया शख्स, अचानक हुई दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बताया गया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और एसयूवी में आग लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन के अलावा बीकापुर कोतवाली, तारुन और थाना हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी रही.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 22:54 ISThomeuttar-pradeshहोली खेलकर बाइक से घर जा रहे थे 4 युवक, अचानक कार ने मारी टक्कर, चारों की मौत

Source link