Holi 2023 market decorated for devotees of shyam will play holi

admin

Holi 2023 market decorated for devotees of shyam will play holi



रिपोर्ट-पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. जो भक्त ठाकुर जी और बाबा श्याम के साथ होली खेलना चाहते हैं, वह उनके लिए पिचकारी, बाल्टी, रंग, व वस्त्रों को ढूंढ रहे हैं. तो ऐसे सभी भक्तों के लिए बाजारों में अबकी बार विशेष रूप से तैयारी की गई है. ताकि वह सभी ठाकुर जी और बाबा श्याम के साथ होली खेल सकते हैं. इसके लिए एक तरफ ठाकुर जी के लिए छोटी-छोटी पिचकारी बाजार में आई है, तो वहीं बाबा श्याम के लिए भी छोटी छोटी बाल्टी और पिचकारी मार्केट में उपलब्ध है. कलर से लेकर ड्रेस तक काफी अनोखी देखने को मिल रही है.

दुकानदार विपिन गुप्ता ने बताया कि इस बार हमारे यहां विशेष प्रकार की ठाकुर जी की पिचकारी और बाल्टी आई है. इससे कान्हा जी बाल्टी में रंग गुलाल भरकर खेलते हैं. इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है. वैसे तो हम इन्हें 2 साल से बेच रहे हैं. लेकिन इस बार इनकी डिमांड ज्यादा है.छोटी-छोटी बाल्टिया और पिचकारी यहां लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं. बहुत जमकर लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही इन्हें खरीद कर भगवान के आगे रखते हैं. भगवान को अर्पण करते हैं और भगवान इसमें गंगाजल भरकर बाल्टी और पिचकारी से सखियों के साथ होली खेलते हैं. विपिन गुप्ता का कहना है कि पहले लोगों में इसका बिल्कुल भी क्रेज नहीं था. लेकिन अब लोग बढ़-चढ़कर इसे खरीद रहे हैं.

मात्र 50 रुपए है कीमत

विपिन गुप्ता का कहना है कि छोटी-छोटी बाल्टी और पिचकारी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इसके साथ ही इनकी कीमत बहुत ही कम है. मात्र 50 रुपए से लेकर 100 रुपए सवा सौ रुपए तक है. जिन्हें लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं. तो वहीं दुकान पर आए महेंद्र ने बताया कि मैं भगवान जी के पोशाक लेने के लिए मार्केट में आया था. लेकिन जब मैंने यह छोटी-छोटी बाल्टी और पिचकारी देखी तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं इसे खरीद रहा हूं. ताकि यह मंदिर में अच्छी लगे और भगवान जी अपनी सखियों के साथ होली खेल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 17:50 IST



Source link