संजय यादव
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में होली पर्व के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त (रद्द) कर दिए गए हैं. साथ ही, सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवधेश कुमार यादव ने जनपद में होली के त्योहार के मद्देनजर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. होली पर दुर्घटनाएं, सड़क हादसे अधिक होते हैं लिहाजा आपातकालीन सेवा (इमरजेंसी) के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
जनपद के सभी एंबुलेंसकर्मियों को भी सक्रिय रहने और समय से कॉल रिसीव करने का निर्देश दिया गया है. जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड आरक्षित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार किया जा सके. सीएमओ ने सभी से होली पर केमिकल युक्त रंगों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त रंग स्वास्थ्य के लिये घातक हो सकता है.
जरूरत पड़नेपर 108 एंबुलेंस मौजूद
दरअसल, होली के पर्व पर कुछ लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में घायलों की संख्या बढ़ जाती है. इसको देखते हुऐ होली के त्योहार पर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों का उपचार हो सके.
सीएमओ ने कहा कि हमारे द्वारा जिला अस्पताल से लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक अलर्ट मोड पर रखा गया है. साथ ही, जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Emergency, Holi festival, Up news in hindi, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 17:00 IST
Source link