शाश्वत सिंह/झांसी: सीएम योगी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से झांसी स्मार्ट सिटी की योजनाओं का लोकार्पण किया. झांसी नगर निगम परिसर में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ और मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इन्क्यूबेशन सेंटर सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने नगर निकास विभाग की झांसी समेत प्रदेश भर की 11 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने झांसी में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर व मल्टी लेवल पार्किंग, रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्पेस म्यूजियम, राजकीय इंटर कॉलेज में मल्टी पर्पज मिनी स्टेडियम, बिजौली तालाब का सुंदरीकरण, राजकीय संग्रहालय में नई वीथिकाओं का निर्माण, मेडिकल कॉलेज में स्मार्ट टीबी सेंटर, ध्यानचंद स्टेडियम में छात्रावास ब्लॉक और कलेक्ट्रेट परिसर में नया रिकार्ड रूम का लोकार्पण किया. स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित इन सभी योजनाओं पर 1.20 अरब रुपये खर्च हुए हैं.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाझांसी में उद्घाटन के अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा और महापौर बिहारीलाल आर्य मौजूद रहे. मेयर बिहारीलाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ये 8 योजनाएं झांसी के विकास को नई दिशा देंगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं के लिए भी विकास और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 23:03 IST
Source link