होली से पहले हिंदू-मुस्लिम ने पहले पेश की ये मिसाल, अयोध्या में जमकर उड़ा गुलाल

admin

होली से पहले हिंदू-मुस्लिम ने पहले पेश की ये मिसाल, अयोध्या में जमकर उड़ा गुलाल

Last Updated:March 12, 2025, 16:09 ISTAyodhya news in hindi today: देश में हर जाति-धर्म के लोगों के अपने-अपने पर्व और त्योहार हैं. होली करीब है और इस दौरान देश भर में हिंदू लोग जमकर रंग और गुलाल खेलेंगे. अन्य धर्मों के लोग भी एक दूसरे के त्योहारों …और पढ़ेंX

होली अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में हर पर्व हर त्योहार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली का पर्व आने वाला है और रंग भरी एकादशी से ही अयोध्या के मठ मंदिरों में भक्त से लेकर भगवान तक होली के रंग में रंगीन नजर आ रहे हैं. मठ मंदिरों में जहां एक तरफ प्रभु राम और माता किशोरी को होली का फगुआ गीत सुनाया जा रहा हैं तो भक्त और मठ-मंदिर के महंत प्रियतम होली मचाना होगा के गीत पर नाच-गा रहे हैं. इसके जरिए लोग भगवान राम और माता सीता को रिझाने का प्रयास भी कर रहे हैं.

वैसे तो प्रभु राम की नगरी अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की नगरी है लेकिन यहां पर अवध की होली पूरे देश को सौहार्द का संदेश ही देती है. होली भले ही हिंदुओं का त्योहार माना जाता है लेकिन इस त्योहार पर बाबरी मस्जिद के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई वर्षों तक लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी साधु संतों के साथ होली में रंगो से रंगीन नज़र आते हैं.

इकबाल अंसारी भी देश दुनिया को होली के इस पावन पर्व पर आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं. इस त्योहार पर साधु संतों के साथ खुद इकबाल अंसारी होली के फगुआ गीत पर नाचते नजर आते हैं और एक दूसरे को अबीर और गुलाल भी लगाते हैं.

इतना ही नहीं अयोध्या शुरू से ही गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश कर रही है. हर बार त्योहार पर साधु संतों के बीच इकबाल अंसारी धूमधाम के साथ ईद होली दीपावली का त्यौहार मनाते हैं. होली के दौरान अयोध्या में एक अलग ही तस्वीर सामने निकल कर आई है जब इकबाल अंसारी को साधु संतों ने भगवा गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तो इकबाल भाई ने भी साधु संतों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए और होली की शुभकामनाएं दी.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 16:09 ISThomeuttar-pradeshहोली से पहले हिंदू-मुस्लिम ने पहले पेश की ये मिसाल, अयोध्या में जमकर उड़ा गुला

Source link