Holi special train schedule. होली में अगर आप घर- जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिला रहा है. ऐसे परेशान यात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने होली में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. घर जाने का मन बना चुके यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अभी कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं, एक ट्रेन शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट को संशोधन किया गया है, अब इस गाड़ी का संचालन 04145/04146 सूबेदारगंज-आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट होली विशेष के रूप में होगा.
होली पर रेलवे की सौगत, मुंबई और दिल्ली से उत्तर प्रदेश के इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कर लें सामान पैक
ये है बदला हुआ शेड्यूल
04145/04146 सूबेदारगंज – आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट होली विशेष–सूबेदारगंज से- 04145, 20 मार्च, 21 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 24 मार्च 26 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च एवं 31 मार्च को कुल 10 फेरे लगेंगे.
आनंद विहार (ट.) से- 04146, 21 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 24 मार्च, 25 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च एवं 01. मार्च को कुल 10 फेरे लगेंगे.
Vande Bharat Express: पटना, रांची, लखनऊ, गोरखपुर… जानें सभी 14 नई वंदेभारत के रूट, लिस्ट में देखें अपना शहर
यहां रुकेगी ट्रेन- फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला,अलीगढ़ और आनंद विहार में रुकते हुए जाएगी.ये हैं स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी सं. 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन चलेंगी. प्रयागराज से – 04145, दिनांक 21मार्च , 23 मार्च, 27 मार्च, 29 मार्च एवं 31 मार्च को चलेगी.
आनंद विहार (ट.) से – 04146, दिनांक 22 मार्च, 24 मार्च, 28 मार्च, 30 मार्च एवं 01 मार्च. यह ट्रेन कानपुर, इटावा,टूंडला, अलीगढ़ और आनंद विहार में रुकेगी.
.Tags: Holi Special Train, Holi Special Trains, UP newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 08:43 IST
Source link