पटना. होली के बाद नियमित ट्रेनो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्री भेड़-बकरी की तरह नियमित ट्रेनों में यात्रा करते नजर आ रहे हैं. इस बात का अंदाजा पहले से ही पूर्व-मध्य रेलवे के आलाधिकारियों को थी. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूट से कई अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया था जो अब अलग-अलग रूटों से अलग-अलग तिथियों को शुरू हो गई हैं. जिन रूट पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा है, उसमें पटना, सहरसा, समस्तीपुर और रक्सौल हैं.
इन सभी स्टेशन से दिल्ली के आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.04.24 को पटना से शाम तीन बजे गाड़ी सं. 03243 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट होली स्पेशल प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे.
इसी तरह गाड़ी सं. 05575 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 01.04.24 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी जो खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी जबकि गाड़ी सं. 05585 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 03.04.24 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 19 कोच लगाए जाएंगे. बात गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल की करें तो यह ट्रेन 03.04.24 को रक्सौल से रात के 10.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ठीक. इसी तरह गाड़ी सं. 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 02.04.24 को समस्तीपुर से रात 7.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 5.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगाए जाएंगे वही गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल दिनांक 08.04.24 को मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी.
अब बात करते है गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 02.04.24 एवं 06.04.24 को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों के परिचालन के बाद भी अत्यधिक यात्री रेग्यूलर ट्रेन में ही भीड़भाड़ के बीच अपनी यात्रा कर रहे हैं. इन यात्रियों से रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और CPRO वीरेंद्र कुमार लगातार विभिन्न स्टेशनों पर घूम-घूमकर इस बात की अपील कर रहे हैं कि आप लोगों कि सुविधा को देखते हुए ही रेलवे ने रोजाना दर्जनों होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है जो अब नियमित टाइम से चल रही है सो आप लोग इस भीड़भाड़ में सफर करने की जगह उन होली सोशल ट्रेनों में सफल सुगम यात्रा ख़ुद भी करें और अपने परिजनों को भी करवाएं.
.Tags: Holi Special Train, Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 08:44 IST
Source link