hockey india free ticket announcement for fans hockey india league 2024 25 season ranchi rourkela | Free, Free, Free! फैंस की लग गई लॉटरी, मुफ्त में देख सकेंगे ये मुकाबले, HIL का बड़ा ऐलान

admin

hockey india free ticket announcement for fans hockey india league 2024 25 season ranchi rourkela | Free, Free, Free! फैंस की लग गई लॉटरी, मुफ्त में देख सकेंगे ये मुकाबले, HIL का बड़ा ऐलान



Free Ticket for Fans: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. इस बीच हॉकी फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. दरअसल, हॉकी इंडिया ने आगामी हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) सीजन के रांची और राउरकेला में होने वाले सभी मुकाबलों में फैंस के लिए फ्री एंट्री का ऐलान किया है. हॉकी के प्रति लोगों का प्यार बढ़ाने के लिए हॉकी इंडिया ने यह बड़ा कदम उठाया है. हॉकी इंडिया लीग  2024-25 सीजन की शुरुआत 28 दिसंबर से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2025 को खेला जाएगा.
फ्री में देख सकेंगे मुकाबले
यह कदम हॉकी इंडिया के उस विजन का हिस्सा है, जिससे देश के हर कोने तक हॉकी को पहुंचाया जा सके और खेल को इसके फैंस के और करीब लाया जा सके. टिकटों से होने वाली आमदनी को छोड़कर, हॉकी इंडिया चाहती है कि अधिक से अधिक लोग लाइव हॉकी का रोमांच महसूस करें. एचआईएल गवर्निंग कमेटी के चेयरपर्सन दिलीप टिर्की ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘मुफ्त टिकट से हम हर वर्ग के व्यक्ति को हॉकी का लाइव आनंद लेने का मौका दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि इस खेल को लोगों के करीब लाया जाए और नई पीढ़ी को प्रेरित किया जाए. रांची और राउरकेला जैसे शहर, जहां हॉकी की गहरी विरासत है, वहां के स्टेडियम को दर्शकों की ऊर्जा और जोश से भरना हमारा सपना है.’
‘फैंस के लिए यादगार रहेगा’
गवर्निंग कमेटी के सदस्य भोला नाथ सिंह ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा, ‘हमारे फैंस हमारे लिए सबसे खास हैं. यह मुफ्त टिकट हमारी ओर से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद है. हम चाहते हैं कि हर सीट दर्शकों से भरी हो और वे अपने पसंदीदा टीमों को चीयर करें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हॉकी इंडिया लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हॉकी का जश्न है. इसे मुफ्त कर हम यह दिखा रहे हैं कि हॉकी एक जन-जन का खेल है. उम्मीद है कि यह कदम फैंस को यादगार लम्हे देगा.’
नया फॉर्मेट बढ़ाएगा रोमांच
इस साल के एचआईएल में 8 पुरुषों और 4 महिलाओं की टीमें हिस्सा लेंगी. लीग का फॉर्मेट नया और रोमांचक होगा. पुरुष लीग 28 दिसंबर को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुरू होगी और 1 फरवरी 2025 को फाइनल खेला जाएगा. महिला लीग 12 जनवरी 2025 से रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में शुरू होगी, जिसका फाइनल 26 जनवरी को होगा. इसके अलावा, लीग को और अधिक क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए कुछ मैच अन्य स्थानों पर भी खेले जाएंगे.



Source link