Hockey India Awards Harmanpreet Singh Savita Punia win mens and womens Hockey India Player of the Year awards | Hockey India Awards: हरमनप्रीत और सविता ने मारी बाजी, 50 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने वाले को स्पेशल अवॉर्ड

admin

Hockey India Awards Harmanpreet Singh Savita Punia win mens and womens Hockey India Player of the Year awards | Hockey India Awards: हरमनप्रीत और सविता ने मारी बाजी, 50 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने वाले को स्पेशल अवॉर्ड



Hockey India Awards: हॉकी इंडिया के सातवें वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और दिग्गज महिला गोलकीपर सविता पूनिया ने बाजी मारी. शनिवार (15 मार्च) को दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर और विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. पचास वर्ष पहले 15 मार्च को ही कुआलालम्पुर में भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाली अजितपाल सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया.
हरमनप्रीत ने दागे थे 10 गोल
हॉकी इंडिया ने यह समारोह भारत की विश्व कप जीत के 50 साल और इस वर्ष भारतीय हॉकी के सौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया था. पिछले साल पेरिस ओलंपिक में दस गोल करके भारत को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “पुरस्कार काफी मायने रखते हैं और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलती है. मैं उन्हें इतना ही कहूंगा कि नतीजे का दबाव लिए बिना कड़ी मेहनत करते रहें.”
हरमनप्रीत ने क्या कहा?
हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “इतने महान खिलाड़ियों के सामने आज के खास दिन पुरस्कार पाना बहुत गर्व की बात है. हम कोशिश करेंगे कि अगले साल विश्व कप में एक बार और भारत को खिताब दिलाएं.” उन्हें यह पुरस्कार तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दिवंगत बलबीर सिंह सीनियर के नाती कबीर सिंह भोमिया, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: 869 करोड़ का एक मैच! चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का निकला ‘दम’, PCB को नुकसान ही नुकसान
‘साथी खिलाड़ियों को समर्पित’
पुरस्कार के तहत दोनों खिलाड़ियों को एक ट्रॉफी और 25-25 लाख रुपये दिए गए. वहीं तीसरी बार पुरस्कार जीतने वाली पूर्व कप्तान सविता ने वीडियो संदेश में कहा, ”इस पुरस्कार से मुझे आगे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी. यह मेरे साथी खिलाड़ियों को समर्पित है.” टोक्यो ओलंपिक 2021 में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम की सदस्य और हाल ही में 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सविता को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का बलजीत सिंह पुरस्कार भी मिला.
अमित रोहिदास और अभिषेक को भी अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का परगट सिंह पुरस्कार अमित रोहिदास ने जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का अजितपाल सिंह पुरस्कार हार्दिक सिंह को मिल. सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का धनराज पिल्लै पुरस्कार अभिषेक को दिया गया. वर्ष 2024 की सर्वश्रेष्ठ अंडर 21 महिला खिलाड़ी का असुंथा लाकड़ा पुरस्कार ड्रैग फ्लिकर दीपिका को मिला जबकि पुरुष वर्ग में जुगराज सिंह पुरस्कार अराइजीत सिंह हुंडल ने जीता.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये सुपरस्टार MI को बनाएंगे चैंपियन! आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट Playing-11
टीम इंडिया को किया गया सम्मानित
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को सम्मानित किया. प्रत्येक खिलाड़ी को पंद्रह लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 7.5 लाख रुपये के चेक दिए गए. हॉकी इंडिया ने इस वर्ष कुल पुरस्कार राशि बढ़ाकर 12 करोड़ रुपये कर दी थी. हरमनप्रीत को वर्ष 2024 का एफआईएच पुरुष खिलाड़ी और अब खेल को अलविदा कह चुके पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार मिलने पर व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया.
इन खिलाड़ियों को भी पुरस्कार
दीपिका को बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक गोल करने, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने और मस्कट में जूनियर एशिया कप में सर्वाधिक गोल करने के लिए पुरस्कार दिया गया. हरमनप्रीत को चीन में हुई पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने और अराइजीत सिंह को मस्कट में जूनियर एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने के लिए पुरस्कार मिला. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों को भी पुरस्कार दिए गए.



Source link