IPL 2022 Final Venue: IPL 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL 2022 में अभी तक 47 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 27 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं. प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि आखिर किस क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा.
इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच
BCCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जय शाह ने ये भी बताया कि IPL 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
कहां-कहां होंगे मैच
बता दें कि IPL 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 29 मई को IPL 2022 का फाइनल मैच होना है.
पुणे में वुमेन्स टी-20 चैलेंज का आयोजन
बता दें कि आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. इसके अलावा जय शाह ने जानकारी दी है कि वुमेन्स टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू हो रहा है, जो पुणे में आयोजित होना है.