हो गई जगहंसाई! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुल गई गद्दाफी स्टेडियम की पोल, फैंस ने बेरहमी से कर दिया ट्रोल

admin

हो गई जगहंसाई! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुल गई गद्दाफी स्टेडियम की पोल, फैंस ने बेरहमी से कर दिया ट्रोल



ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए नई सुविधाओं के साथ तैयार किए गए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस स्टेडियम की पोल तब खुल गई जब शनिवार को न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र यहां एक कैच लपकने के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ट्राई वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. रचिन रवींद्र इस मैच में कैच पकड़ने के दौरान चूक गए और गेंद उनके चेहरे पर आंख के पास जाकर लगी. गेंद लगते ही क्रिकेटर का चेहरा लहूलुहान हो गया.
खुल गई गद्दाफी स्टेडियम की पोल
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने इस दुर्घटना के लिए गद्दाफी स्टेडियम की खराब रोशनी को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में गेंद को ट्रैक करने में कठिनाई हो रही थी. कैच लेने के दौरान रचिन रवींद्र चूक गए और गेंद आंख के पास उनके चेहरे पर लग गई. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुई इस तरह की घटना ने पाकिस्तान के लिए चिंताएं पैदा कर दी हैं.
फैंस ने बेरहमी से कर दिया ट्रोल
न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक बयान के अनुसार रचिन रवींद्र को माथे पर चोट लगने के कारण मैदान पर तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और हेड इंजरी असेसमेंट (एचआईए) से गुजरना पड़ा, जिसमें वह पहले ही पास हो चुके हैं. एचआईए प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी निगरानी जारी रहेगी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की जमकर आलोचना की है और यहां की फ्लडलाइट्स को बेहतर बनाने की मांग की है. एक फैन ने सोशल मीडिया पर कहा कि पीसीबी को मैदान में फ्लडलाइट्स की क्वालिटी में सुधार करना चाहिए. रचिन रविंद्र खराब रोशनी में गेंद को गलत तरीके से आंकते हैं और आंख के पास गंभीर चोट लगती है. उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
(@Shakeel7217) February 8, 2025

 (@Imtiyaz8744281) February 8, 2025

 (@PartTimeFan18) February 8, 2025

 (@GodLightTruth) February 8, 2025

 (@yogi_enigmatic) February 8, 2025

(@Singhdhakad47) February 9, 2025

 (@digitalhunt247) February 8, 2025

 (@Aaliyaarehman) February 8, 2025

पाकिस्तान के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. वनडे क्रिकेट के इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और उसके सभी मैच दुबई में होंगे. वहीं, अन्य टीमों के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में होगी. पाकिस्तान की टीम भारत को छोड़कर अन्य टीमों के खिलाफ अपने सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेलेगी.
स्टेडियम की सुविधाओं पर सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में ऐलान किया था कि लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम अब पूरी तरह बनकर तैयार है और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बेताब है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का काम रिकॉर्ड 117 दिन के समय में पूरा हो गया. इस स्टेडियम को पहले से कहीं अधिक आधुनिक और सुविधाओं से लैस बनाया गया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और टॉप लेवल के एलईडी टावर लगाए गए हैं. गद्दाफी स्टेडियम में 34 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. हालांकि रचिन रविंद्र के साथ हुई घटना ने इस स्टेडियम की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.



Source link