हनुमान जयंती के दिन हुआ चमत्कार, यूपी के सुल्तानपुर में खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की भव्य प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

admin

मई-जून में..नवंबर-दिसंबर जैसी दूध की धार, गाय-भैंस को रोज खिलाएं ₹20 की ये चीज

Last Updated:April 12, 2025, 14:01 ISTकितना अचंभित लगेगा जब आप अपने घर में या किसी स्थान पर खुदाई कर रहे हैं और आपको कोई प्राचीन प्रतिमा मिल जाए, लेकिन यह सच साबित हुआ है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार के फूलपुर गांव में. जहां पर एक शौच…और पढ़ेंX

हनुमान जी की प्रतिमा हाइलाइट्ससुल्तानपुर में खुदाई के दौरान मिली हनुमान जी की प्रतिमा.हनुमान जयंती के दिन मिली प्रतिमा से उमड़े श्रद्धालु.प्रतिमा स्थल पर भव्य मंदिर बनाने की योजना.आज हनुमान जयंती का पर्व पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में सनातन प्रेमियों और हनुमान भक्तों के लिए एक खुशी वाली खबर सामने आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसा चमत्कार हुआ है जिसको देखकर आसपास के लोग काफी अचंभित हैं, क्योंकि यहां पर शौचालय की खुदाई हो रही थी इस दरमियान मजदूरों ने जब खुदाई के दौरान फावड़ा मारा तो उनका फावड़ा एक मूर्ति से टकराया जिसके बाद मजदूरों ने आसपास की खुदाई की तो एक भव्य हनुमान जी की प्रतिमा खुदाई के दौरान मिली. जैसे ही इसकी खबर लगी वैसे ही श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. तो आईए जानते हैं यह मूर्ति कहां मिली है और किस प्रकार से श्रद्धालु इस मूर्ति के मिलने से खुश हैं…

यहां मिली मूर्ति 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार के फूलपुर गांव में जहां पर एक शौचालय की खुदाई के दौरान हनुमान जयंती के दिन हनुमान प्रतिमा मिली है. हनुमान प्रतिमा मिलने की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची वैसे ही स्थानीय लोग उस खुदाई स्थल पर पहुंच गए और वहां पर लोगों ने मूर्ति पर पूजा पाठ भी करना शुरू कर दिया.

श्रद्धालुओं का लग रहा तांता 

सुल्तानपुर के कूरेभार के फूलपुर गांव में जया देवी पांडे अपनी जमीन पर शौचालय बनवा रही थी. इस दौरान वहां खुदाई करने के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा निकली. इसके बाद वहां पर लगातार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. वहीं कूरेभार ग्राम सभा के ग्राम प्रतिनिधि सुरेश कसौधन ने बताया कि अब इस जमीन पर हम लोग एक भव्य मंदिर बनाने का काम करेंगे. इसके साथ ही बतौर ग्राम सभा प्रतिनिधि वे इसी माह में मंदिर को इंटरलॉकिंग खड़ंजे से जोड़ने का भी काम करेंगे. स्थानीय लोगों की मानें तो यह प्रतिमा हनुमान जयंती के दिन खुदाई के दौरान निकली है. यह हम लोगों के लिए हर्ष का दिन है और हम यह मांग करते हैं कि यहां पर एक भव्य मंदिर बनवाया जाए.
Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 12, 2025, 13:51 ISThomefamily-and-welfareहनुमान जयंती के दिन यहां मिली हनुमान जी की भव्य मुर्ति, लोगों ने कहा- चमत्कार

Source link