हनुमान चालीसा का पाठ, हाइब्रिड भेड़िया का आतंक, नौ की जा चुकी जान, वन विभाग की 15 टीमों को छका रहे आदमखोर

admin

हनुमान चालीसा का पाठ, हाइब्रिड भेड़िया का आतंक, नौ की जा चुकी जान, वन विभाग की 15 टीमों को छका रहे आदमखोर

हाइलाइट्सबहराइच जिले के महसी तहसील के करीब 30 गांवों में पिछले 45 दिनों से आदमखोर भेड़िए का आतंकबताया जा रहा है कि इस झुंड में चार भेड़िए हैं, जिनमें से एक लंगड़ा है और आसान शिकार की तलाश में है बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के करीब 30 गांवों में पिछले 45 दिनों से आदमखोर भेड़िए  का आतंक देखने को मिल रहा है. आदमखोर भेड़िया अब तक 8 बच्चों समेत 9 लोगों का शिकार कर चुका है, जबकि 30 से अधिक लोग हमले में घायल हो चुके हैं. भेड़िया अभी तक महसी तहसील में लोकेशन बदल-बदल कर लोगों पर हमला कर रहा है. महसी तहसील की लगभग 50 हजार की आबादी  इस आदमखोर भेड़िये से परेशान है.

आलम यह है कि लोग अब हनुमान चालीसा का पाठ से लेकर रात – रात भर पहरा दे रहे हैं, ताकि भेड़िये के हमले से अपनों को बचाया जा सके. इस बीच जानकार कह रहे हैं कि ये हाइब्रिड भेड़िया हो सकता है. हालांकि भेड़ियों को पकड़ने के अभियान के नोडल अधिकारी बाराबंकी के प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बधावन के मुताबिक एक भेड़िया लंगड़ा है. जिसकी वजह से वह शिकार करने सक्षम नहीं है.  लिहाजा वह आसान शिकार की तलाश में रहता है. इसी लंगड़े भेड़िये की वजह से झुण्ड के अन्य भेड़िए भी महसी इलाके में बच्चों के लिए काल बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि इंसानी बच्चों का शिकार आसान होता है, लिहाजा यह झुंड इलाके में कहर ढा रहा है .

राइफल लेकर उतरे स्थानीय विधायक उधर भेड़िये के खौफ को देखते हुए स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने खुद राइफल उठा ली है. वे ग्रामीणों के साथ राइफल लेकर भेड़िए का शिकार करने निकल चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेड़ियों को गोली मारने की अनुमति भी मांगी है. उधर भेड़ियों के आतंक से अब जिले के अधिकारी ही नही वन मंत्री भी चिंतित हैं. मुख्य वन संरक्षक रेणू कुमार ने भेड़िये को पकड़ने के लिए 15 टीमों का गठन किया है. जिसको डीएफओ बाराबंकी, बहराइच के दो डीएफओ, श्रावस्ती के डीएफओ और गोंडा के वन कर्मचारी लीड कर रहे हैं. ये टीम सभी अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहे है, लेकिन विभाग को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

वन मंत्री ने की घरों में रहने की अपीलवहीं यूपी के वन राज्य स्वतंत्र राज्य मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने बहराइच का दौरा किया. वन मंत्री बहराइच में आदमखोर भेड़िये के हमले में मृतक परिजनों से मुलाकात की और सभी से घरों में रहने की अपील की.  मंत्री ने कहा जब तक भेड़िया पकड़ा नहीं जाता सभी लोग एहतियात बरतें. उन्होंने कहा कि बच्चों को अकेले खेलने न जाने दें, रात में घरों के अंदर ही सोएं.

डरें नहीं, सावधान रहें भेड़ियों के आतंक को देखते हुए प्रभावित गांवों में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और रात में घरों से न निकलने की अपील की जा रही है.
Tags: Bahraich news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:43 IST

Source link