Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद पाकिस्तान टीम बड़ी उम्मीदों के साथ टी20 सीरीज में खेलने उतरी. लेकिन मुकाबला आउट ऑफ सिलेबस साबित हुआ. पहले ही टी20 मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम औंधे मुंह गिरी और ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान काफी निराश नजर आए. रिजवान ने टीम की बल्लेबाजी की डिफेंड करने का प्रयास किया. साथ ही पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाने वाले मैक्सवेल की भी तारीफ की.
रिजवान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. बारिश के चलते टॉस में काफी देरी देखने को मिली और मुकाबला महज 7 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स 20 रन के भीतर आउट हुए तो पाकिस्तान में जश्न का माहौल था. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने इस खुशी को मिनटों में गम में तब्दील कर दिया.
29 रन से हारा मुकाबला
ग्लेन मैक्सवेल ने तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने महज 19 गेंद में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 43 रन ठोक डाले. उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 93 रन ठोक डाले. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की बैटिंग नाजुक नजर आई. शुरुआती 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. जिसमें बाबर आजम महज 3 रन बनाने में कामयाब हुए जबकि रिजवान का खाता भी नहीं खुला. नतीजा ये था कि पाकिस्तान को 29 रन से मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें.. ‘टेक्निक में प्रॉब्लम थी, अब रिसेट बटन दबा लें..’ रोहित-कोहली के लिए कमबैक का फॉर्मूला, दिग्गज ने दी ये सलाह
क्या बोले मोहम्मद रिजवान?
रिजवान ने मैच में हार के बाद कहा, ‘इस तरह के मैच में कुछ नहीं कह सकते. चीजें काफी तेजी से आगे बढ़ रही थीं. हमने बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. अगर आप पूरे मैच को देखें तो मैक्सवेल को इसका श्रेय जाता है. सिर्फ इस मैच को ही नहीं, पिछले कुछ सालों में भी ऐसा ही रहा है. एससीजी में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे.’