हमेशा जवान रहना चाहती थी महिला, पति से बोली- ‘ताकत के लिए तुम भी…’, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस – couple wanted to remain young husband want to boost mardana takat man power spouse Wife made secret plan what happened next shock lucknow police

admin

इस वक्त खाएं मूंग दाल का चीला ! बदले मौसम में मिलेंगे 5 गजब के फायदे

Last Updated:February 07, 2025, 12:33 ISTLucknow News : लखनऊ में एक दंपती हमेशा जवान बने रहना चाहते थे. दोनों ने जवान बने रहने के लिए योजना बनाई. पत्नी ने ही पति को मर्दाना ताकत बढ़ाने का सुझाव दिया. फिर प्लान के मुताबिक एक खतरनाक घटना को अंजाम दिया. इ…और पढ़ेंलखनऊ में एक कपल ने हमेशा जवान बने रहने के लिए तंत्र-मंत्र का लिया सहारा, 8 साल की बच्ची की कर डाली हत्या… हाइलाइट्सपति-पत्नी ने बच्ची की हत्या की.मर्दाना ताकत के लिए बच्ची की बलि दी.पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.लखनऊ. लखनऊ में आठ साल की बच्ची की हत्या को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एक दंपती ने बच्ची की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि उनकी मर्दाना ताकत बढ़ जाए. दोनों हमेशा जवान बने रहना चाहते थे. महिला ने पति से मासूम बच्ची का अपहरण करवाया और फिर तंत्र-मंत्र कर बच्ची की हत्या कर दी. मासूम बच्ची की लाश एक फरवरी को सड़ी-गली हालत में नाले में मिली थी. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके पति सोनू का गिरफ्तारी से पहले शव मिला. मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है.

DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ बच्ची की हत्या को अंजाम दिया. पूछताछ में जुगनू ने बताया कि करीब चार पहले एक तांत्रिक से हमारी मुलाकात हुई थी. उसने कहा था कि अगर किसी बच्चे की बलि दे दोगे, तो हमेशा जवान बने रहोगे. पति सोनू ने बच्ची का अपहरण करके पूजन किया. फिर कलावा बांधा और उसी से हत्या कर दी.

तलाक के बाद पति ने लगाया पत्नी को फोन, प्यार से बोला – ‘तुम मेरे साथ’, खुशी-खुशी आई बीवी, फिर जो हुआ…

DCP ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दंपती ने शव साइकिल से ले जाकर नाले में फेंक दिया. हत्या का खुलासा चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से हुआ. बच्ची को बांधने में जिस रस्सी का इस्तेमाल हुआ था, वैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी मिली थी. सोनू के घर के पास बच्ची सीसीटीवी में नजर आई थी. सोनू साइकिल से जाते बच्ची को ले जाते दिखा था. कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस टीम ने सोनू की पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजें बरामद कीं.

दुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, बोली – ‘शाम हो गई, बारात कहां है?’ मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी

दरअसल 1 फरवरी की शाम करीब 5 बजे सैरपुर थाना पुलिस को सहारा सिटी होम्स के पीछे नाले में 8 साल की बच्ची का शव मिला था. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले दिन से ही इलाके में रहने वाले एक दंपती पर शक हुआ. पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. सोनू जोशी जब पुलिस स्टेशन से लौटा तो घबराया हुआ था. बाद में घर में उसका शव मिला. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले. सोनू की पत्नी बच्ची से बात करते दिखाई दी. सोनू भी बच्ची के पीछे जाते दिखा था. सोनू राजस्थान का रहने वाला था और दुबग्गा इलाके में रहकर कॉस्मेटिक का काम करता था.

Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 23:32 ISThomeuttar-pradeshहमेशा जवान रहना चाहती थी पत्नी, पति से बोली- ‘मर्दाना ताकत के लिए तुम’, फिर…

Source link