Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जब भी संजू का नाम टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं होता तब बवाल देखने को मिलता है. हाल ही में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने संजू सैमसन की आलोचना की है. जिसका जवाब देते हुए सैमसन के पिता फूट-फूटकर रोते नजर आए. उन्होंने मैनजमेंट पर कड़ा पलटवार किया और गंभीर आरोप लगा दिए हैं. सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना गया और घरेलू टीम केरल के कैम्प से भी ड्रॉप कर दिया गया था.
KCA के अध्यक्ष ने की थी आलोचना
हाल ही में KCA के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने सैमसन की आलोचना करते हुए कहा था कि कोई जब चाहे केरल के लिए नहीं खेल सकता. जवाब में संजू के पिता ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, ‘हमने केसीए के खिलाफ कभी कोई काम नहीं किया. हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है. मैं और मेरे बच्चों ने इनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, पता नहीं क्यों, ये सिर्फ आज की बात नहीं है, पिछले 10-12 सालों से हम परेशानियों का सामना कर रहे हैं.’
दोनों बेटे थे क्रिकेटर
विश्वनाथ ने आगे कहा, ‘इसके पीछे क्या वजह है और यह कौन कर रहा है, हमें इस बारे में नहीं पता. हम आज भी एसोसिएशन को ब्लेम नहीं कर रहे. उन्होंने हमारे बच्चों को सपोर्ट किया है. संजू के बड़े भाई भी क्रिकेटर थे और दोनों ने केरल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. बड़े बेटे का भी अंडर 19 में केरल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना. इसके बाद अंडर-25 टीम में चुना, हमारे बेटे को चार मैच से बाहर कर दिया था. मुझे तब से ही शक होने लगा था.’
‘हम माफी मांग लेंगे’
संजू के पिता ने आगे कहा, ‘मेरा बड़ा बेटा ओपनर नहीं था और उसस ओपनिंग कराई. अच्छा प्रदर्शन भी किया. वह इंजर्ड हो गया इसके बाद उन्होंने कभी उसका जिक्र नहीं किया. तब से ये चीजें चली आ रही हैं. हमने एसोसिएशन के खिलाफ कभी कुछ नहीं किया. हमें गलती बताए, अगर हमसे कुछ गलती हुई है तो, हम माफी मांग लेंगे. 11 साल पहले मुझे बोला गया कि सैमसन को कोई भी मैच देखने के लिए नहीं आने देंगे. हमने उन्हें बैन कर दिया, ये लोग ऐसी बात कर रहे थे. अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की थी तो मुझे बुलाते, मैं दौड़कर चला जाता. बच्चों के करियर बनने के पीछे मैं तो लगा रहता हूं. मैं किसी के साथ क्यों गलत करूं, मैं राजा महाराजा जैसे लोगों से पंगा क्यों लूंगा. मेरे बेटे का करियर बर्बाद हो जाएगा.’
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू BCCI vs PCB, ड्रेस कोड को लेकर मच रहा था बवाल, भारतीय बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा बच्चा यहां सेफ नहीं है. आधिकारिक तौर पर एसोसिशन ने संजू सैमसन को कोई जवाब नहीं दिया था. संजू यूं ही प्लेयर नहीं बने बल्कि मेहनत की है. उसने पूरी जिंदगी मैदान में बिता दी.’ आखिर में संजू के पिता ने कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं, अगर कोई एसोसिएशन मेरे बच्चों को मौका दें तो मैं केरल छोड़ दूंगा. यहां पर तो पूरा एक मकड़ी का जाल है, मुझे डर लगता है. मेरे बेटे को ये लोग बदनाम कर देंगे.’