ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की हाईप्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 3-1 से हरा दिया. 10 साल में पहली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार के बाद टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और फैंस नाराज हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह खूब वाहवाही लूटेगी. हालांकि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम बनानी है तो हमें टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी. बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी.
कुछ ही दिनों में टीम इंडिया की होगी जय-जयकार!
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो जारी किया है. मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर (चैंपियंस ट्रॉफी में) खूब वाहवाही बटोरेगा और सब कहेंगे कि हम व्हाइट बॉल क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं. हालांकि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम बनानी है तो हमें टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी. हमें टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा, ऑस्ट्रेलिया में हमें सीमिंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा.’
(@MohammadKaif) January 5, 2025
‘हम सिर्फ व्हाइट बॉल के धुरंधर’
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ‘सच तो यह है कि हम सिर्फ व्हाइट बॉल के धुरंधर हैं. हम बहुत पीछे हैं. अगर हमें WTC जीतना है तो खिलाड़ियों को टर्निंग ट्रैक पर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर अभ्यास करना होगा, नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे.’ ऑस्ट्रेलिया में भारत 1-3 से हार गया, और मुझे लगता है कि यह एक चेतावनी है, क्योंकि अब हमें अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट की ओर लगाना होगा. इसमें सिर्फ गौतम गंभीर की ही गलती नहीं है. सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है, लेकिन इससे खिलाड़ियों को थकान होती है और वे रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आराम करना पसंद करते हैं.’
टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कड़ी मेहनत की जरूरत
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते, वे प्रैक्टिस मैच नहीं खेलते तो वे बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे? भारत में टर्निंग ट्रैक पर खेलना मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीमिंग ट्रैक पर खेलना और भी मुश्किल है. इसलिए अगर आप अच्छी तरह से अभ्यास नहीं करते हैं, तो WTC आपसे दूर ही रहेगा. जो हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ और अब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने का आग्रह किया था.