‘हम अच्छे मेजबान हैं…’ स्टेडियम की तैयारियों का पता नहीं, पाक प्रधानमंत्री BCCI पर कस रहे तंज| Hindi News

admin

'हम अच्छे मेजबान हैं...' स्टेडियम की तैयारियों का पता नहीं, पाक प्रधानमंत्री BCCI पर कस रहे तंज| Hindi News



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी के लिए पूरा जोर लगाया. लेकिन जब आधी मेजबानी मिली तो भी उतावलापन उतना ही है. पाकिस्तान में तैयार हो रहे स्टेडियम को लेकर पीसीबी की काफी आलोचना हो रही है. आईसीसी द्वारा दी गई समय सीमा तक पाकिस्तान के स्टेडियम तैयार नहीं थे, लेकिन पाकिस्तानी पीएम भारत पर तंज कसते नजर आए. 8 जनवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रही ट्राई सीरीज से पहले पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीब ने बीसीसीआई को टारगेट किया. 
पाकिस्तान जाने से किया था मना
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इसे लेकर लंबे समय तक तनाव देखने को मिला. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पहले ही पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया था. अंत में फैसला किया गया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. 
खुल गया लाहौर का स्टेडियम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को 117 दिनों के नवीनीकरण के बाद फिर से खोल दिया गया, जिसके दौरान एलईडी फ्लडलाइट्स, बड़ी स्कोर स्क्रीन, नए आतिथ्य बॉक्स और उन्नत सीटिंग लगाई गई. शनिवार को स्टेडियम में पाकिस्तान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैचों की एक अभ्यास त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू होगी. पाकिस्तान के पीएम ने उद्घाटन समारोह में बड़बोला अंदाज दिखा दिया.
ये भी पढ़ें.. Ranji Trophy: मुंबई का काम हुआ आसान, हरियाणा को मिली बुरी खबर, रोमांचक हुई फाइनल की रेस
क्या बोले शाहबाज शरीफ?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई पर तंज कस दिया. उन्होंने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘हम दुनिया को दिखाने जा रहे हैं कि हम अच्छे मेजबान हैं.’ पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया था, जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी.



Source link