भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में एचआईवी (HIV) संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राज्य में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिजोरम में एचआईवी का प्रचलन दर 2.73% है, जो कि राष्ट्रीय औसत 0.2% से कहीं ज्यादा है.
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री लालरिनपुई ने इस बढ़ते संकट पर गहरी चिंता जताई और इस महामारी से निपटने के लिए मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि एचआईवी की बढ़ती दर को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.
मिजोरम में HIV के चौंकाने वाले आंकड़ेमिजोरम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (MSACS) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. जेन आर. रालते ने मिजोरम की एचआईवी स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 तक 32,287 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5,511 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच 1,769 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों में 67% संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध के कारण हुआ है, वहीं 30.44% संक्रमण अनस्टरलाइज्ड (गंदे) इंजेक्शन के उपयोग से फैला है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि नए संक्रमणों में कुछ हद तक कमी देखी गई है और एचआईवी से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है.
HIV के बढ़ने की मुख्य वजहें* असुरक्षित यौन संबंध: अधिकांश मामलों में बिना सुरक्षा उपायों (कंडोम) के यौन संबंध बनाने से एचआईवी फैल रहा है.* इंजेक्शन के माध्यम से संक्रमण: नशे की लत में अनस्टरलाइज्ड या संक्रमित सुई का उपयोग भी संक्रमण का बड़ा कारण है.* जागरूकता की कमी: ग्रामीण इलाकों में एचआईवी के प्रति सही जानकारी और समय पर टेस्ट की सुविधा का अभाव.
HIV से निपटने के लिए सरकार की पहलराज्य के विधायकों ने अपनी विधायक निधि (MLA Fund) से प्रत्येक ने 50,000 रुपये देने का निर्णय लिया है, ताकि एचआईवी संक्रमित लोगों को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) की निरंतर सुविधा मिलती रहे. सरकार ने मिजोरम में HIV सेल्फ-टेस्टिंग (HIVST) सुविधा की शुरुआत की है, जिससे लोग अपने घरों में ही आसान किट्स की मदद से टेस्ट कर सकते हैं.
HIV सेल्फ-टेस्टिंग से कैसे मिलेगी राहत?* गोपनीयता बनी रहेगी: लोग घर पर रहकर बिना किसी झिझक के टेस्ट कर सकते हैं.* आसान प्रक्रिया: लार या खून का सैंपल लेकर मिनटों में रिजल्ट मिल जाता है.* दूर-दराज के इलाकों में मदद: जिन जगहों पर हेल्थकेयर की पहुंच सीमित है, वहां के लोग भी आसानी से अपनी जांच कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.