historical Bharatendu stage of Dadri fair will be special, big famous artists will perform – News18 हिंदी

admin

historical Bharatendu stage of Dadri fair will be special, big famous artists will perform – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: इस बार ऐतिहासिक ददरी मेले के ऐतिहासिक भारतेंदु मंच को वृहद और भव्य रूप देने का नगर पालिका प्रशासन के द्वारा पूरा प्रयास किया गया है. मेले का शुभारंभ हो चुका है. इस बार इस ऐतिहासिक मेले में सबसे खास रहेगा भारतेंदु मंच. एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कलाकृतियों के माध्यम से हर किसी के मन को मोहने का काम करेंगे. मुशायरा, कवि सम्मेलन, नाटक और डांस से बॉलीवुड कलाकार इस मंच के शोभा बढ़ाएंगे.

ऐतिहासिक भारतेंदु मंच 1 दिसंबर से अपने पूर्ण रूप में भव्यता को प्राप्लय होगा. लगातार 17 दिसंबर 2023 तक हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. आपको बता दें कि यह ऐतिहासिक ददरी मेला नगर पालिका परिषद के देखरेख में संपन्न होता है. नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने बताया कि पहली बार जनपद के ऐतिहासिक मेले में लगने वाले ऐतिहासिक भारतेंदु मंच को जर्मन हैंगर पर स्थापित किया गया है. इस मंच पर एक से बढ़कर एक विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.

कई प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति

01 दिसंबर को भजन सन्ध्या में मुख्य आकर्षण के रूप में मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति रहेगी तो वहीं अन्य आकर्षण के रूप में लोकगायक दीपक त्रिपाठी, लोकगायिका शीलू श्रीवास्तव, मेरा भी नाम होगा फेम आधारित होगा.

03 दिसम्बर: भोजपुरी पार्श्वगायिका कल्पना पोटोवारी मुम्बई,भोजपुरी अभिनेत्री डिम्पल सिंहमुम्बई, लोकगायक प्रमोद प्रेमी, भोजपुरी पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह मुम्बई की प्रस्तुति रहेगी.

05 दिसम्बर: इस दिन संध्याकाल में मुख्य रूप से पार्श्वगायिका ममता शर्मा, मुम्बई से रहेंगी और अन्य आकर्षण के रूप में भोजपुरी नायिका की रंगारंग प्रस्तुति रहेगी.

07 दिसम्बर: लोकरंग रंगारंग प्रस्तुति के लिए गायक अभिनेता रितेश पाण्डेय मुम्बई, लोकगायिका निशा उपाध्याय, लोकगायक गोपाल राय, लोकगायक सनी पाण्डेय, लोकगायक अंजनी उपाध्याय, माही मनीषा लोकनृत्य, और हिना लोकनृत्य का कार्यक्रम संपन्न होगा.

08 दिसम्बर: अखिल भारतीय मुशायरा के लिए अंजुम रहबर, वसीम बरेलवी, मनीष शुक्ला, पवन कुमार, डॉ. हरिओम, शबीना अदीब, गौहर कानपुरी, सैफ बाबर संकल्प संस्था द्वारा भिखारी ठाकुर की अमर कृति बिदेसिया नाटक का मंचन किया जाएगा.

10 दिसम्बर: भोजपुरी नाइट के लिए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुम्बई, अभिनेत्री अंजना सिंह मुम्बई, अभिनेत्री शालू सिंह मुम्बई, अभिनेत्री परी सिंघानिया मुम्बई, लोकगायक दिनेश शर्मा, लोकगायिका जया शुक्ला, लोकगायिका मोहिनी द्विवेदी बेहद शानदार प्रस्तुति रहेगी.

12 दिसम्बर: इस दिन संध्याकालीन में पार्श्वगायक विनोद राठौर मुम्बई डुप्लीकेट स्टार नाइट डांस एवं म्यूजिक की प्रस्तुति रहेगी.

13 दिसम्बर: इस दिन सांध्यकालीन में सपना चौधरी के द्वारा शानदार प्रस्तुति की जाएगी.

14 दिसम्बर: इस दिन की शाम मुख्य आकर्षण के रूप में बलिया का सफरनामा रहेगी जिसमें गीतकार समीर मुम्बई का शानदार प्रस्तुति रहेगी और अन्य आकर्षण के रूप में वर्सेटाइल सिंगर अमित मिश्रा, रजनीश त्रिवेदी स्टैंडअप कॉमेडियन और अरशद खान स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी बेहतर कलाकृति के माध्यम से लोगों का मन मोहने का काम करेंगे.

15 दिसम्बर: इस दिन की शाम बॉलीवुड नाइट पर पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान की प्रस्तुति रहेगी.

17 दिसम्बर: इस दिन की शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हरिओम पवार, सुनील जोगी, शम्भू शिखर, गजेन्द्र सोलंकी, प्रताप फौजदार, अनामिका अम्बर, पद्मिनी शर्मा, मुकेश जोशी मासूम, कुमार मंजुल और सच्चिदानन्द पाठक बनेंगे हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र.

.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 09:03 IST



Source link