इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना इलाके के ग्राम सैफी के पास रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में चोरों ने क्लैम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने कोशिश की, लेकिन एक ग्रामीण की सजगता से नाकाम चोर मौका ए वारदात से फरार हो गये. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ऑपरेशन मैनेजर प्रशांत शर्मा ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सैफी के समीप हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पेट्रोल/डीजल लाइन हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर जा रही थी. उसमें ग्राम सैफी के निकट चैनल नबंर 337 के समीप अनजान बदमाशों ने क्लैम्प लगाकर पैट्रोल चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वाकर ग्राम दौलतपुरा निवासी अवधेश कुमार को उस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने मोबाइल के जरिए थाना चौबिया के भरतपुरा निवासी सुपरवाइजर रामकृष्ण के साथ साथ कंट्रोल रूम स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर प्रशांत शर्मा को दी.
मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमाआनन फानन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल भरथना थाना प्रभारी सहित दमकल को दी. आपरेशन मैनेजर के बताये स्थान पर थाना पुलिस के साथ जनपद के आलाधिकारियों के पहुंचने से पहले बदमाश क्लैम्प को पेट्रोलियम पाइप लाइन में लगा छोड़ तथा टेंकरों में भरने के लिये लाया गया पाइप को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. कानपुर देहात थाना गजनेर ग्राम रसुलपुर, गोगूमऊ, रायपुर निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएंयह कोई पहला मौका नहीं है जब इस पाइप लाइन को काट कर पेट्रोलियम पदार्थों को चोरी करने की कोशिश की गई है. इससे पहले भी कईयों दफा इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पाइप लाइन काट कर इन वारदातों के पीछे इस विभाग में काम करने वाले ही शामिल रहते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Hindustan Petroleum, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 22:24 IST
Source link