हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवती ने रचाई शादी, बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म

admin

comscore_image

Muslim Girl married to Hindu Boy in UP : उम्मे कुलसुम और राजेश की प्रेम कहानी बरेली जिले के थाना आंवला इलाके के मनोंना गांव की है. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. उम्मे कुलसुम इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती है तो वहीं राजेश हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया. उम्मे कुलसम ने अपने प्यार के लिए सनातन धर्म अपना लिया. उसने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया. (रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना)

Source link