हाइलाइट्सयूपी कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक मंगलवार को लखनऊ में होगीप्रदेश अध्यक्ष अजय राय पदाधिकारियों की नई टीम का जिलेवार दायित्व तय करेंगेदिल्ली/लखनऊ. यूपी कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक मंगलवार को लखनऊ में होगी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पदाधिकारियों की नई टीम का जिलेवार दायित्व तय करेंगे. साथ ही मिशन 2024 को फतह करने का टास्क भी देंगे. वहीं हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और हिंदी पट्टी में हुई कांग्रेस की पराजय का यूपी पर क्या सियासी प्रभाव पड़ा, इस पर मंथन कर आगे की रणनीति को धार देंगे.
यूपी कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित नई टीम 25 नवंबर को घोषित हुई थी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिशन 2024 को साधने के लिए नई टीम के साथ मैदान में उतरेंगे. नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव मिलाकर 130 पदाधिकारी हैं. इसके साथ ही अभी सदस्य और आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी. फिलहाल 130 पदाधिकारी आज लखनऊ में जुटेंगे.
संगठन को मजबूत करने पर फोकसप्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 5 दिसम्बर को ही पदाधिकारियों के दायित्वों को सौंप दिया जाएगा. बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को जिला, मंडल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही भावी कार्यक्रमों पर भी मंत्रणा होगी. वहीं ज्वाईनिंग अभियान को कैसे धार की जा सके, जनता के मुद्दों को उठाना और पार्टी का जनाधार को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. जल्द ही पार्टी में छोटे संगठनों और कई क्षेत्रीय नेताओं को भी शामिल किया जायेगा. इसके लिए वार्ता चल रही है.
.Tags: Lucknow news, UP Congress, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 09:26 IST
Source link