Hijab Politics BJP leader unique appeal to Hindu students on hijab go to school wearing bhagva shawl nodelsp

admin

Hijab Politics BJP leader unique appeal to Hindu students on hijab go to school wearing bhagva shawl nodelsp



मेरठ. हिजाब पर जारी बवाल के बीच यूपी के मेरठ में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (Vineet Agarwal Sharda) ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजाब के जवाब में वो भगवा की बात करेंगे. वो हिंदू छात्र छात्राओं से अपील करेंगे कि वह भगवा शॉल ओढ़कर स्कूल जाएं. बीजेपी नेता ने कहा कि छात्र छात्राएं गुरुकुल और पीताम्बर प्रथा पर आ जाएं. स्कूलों में भगवा संस्कृति अपनाई जाए. उन्होंने कहा कि इससे भगवान राम और श्रीकृष्ण का युग याद आ जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि काला रंग मतभेद पैदा करता है भगवा दिल में शांति लाता है.
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि मुस्लिम बहनों को खुले में सांस लेने का अधिकार है. भारत में हिजाब नहीं होना चाहिए और ये मुस्लिम मां बहनों का अपमान है. उन्होंने कहा कि हिजाब के नाम पर मुगलों का ज़माना याद करना चाहते हैं क्या? क्या औरंगज़ेब गौरी का जमाना याद करना चाहते हैं? बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ लोग ठेकेदार हो गए हैं जो फतवा जारी कर देते हैं. वह कानून को नहीं मानते. अगर नहीं मानते हैं तो वह छात्र छात्राओं से अपील करते हैं कि वे भगवा संस्कृति अपना लें.
उन्होंने कहा कि चेहरा क्यों ढकना. ये वोट की राजनीति है. वो यहां तक कह गए कि हिजाब के पीछे दस दस वोट डाले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो धुव्रीकरण की सियासत करते हैं उनके चेहरे बेनकाब होने चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि भगवा भारत की आऩ बान शान है. भगवा से मर्यादा पुरुषोत्तम का ज़माना याद जा आ जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण का ज़माना याद आ आएगा और गुरुकुल की परम्परा लौट आएगी.
गौरतलब है कि विनीत अग्रवाल शारदा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इससे पहले मेरठ के BJP नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. भाजपा व्‍यापार प्रकोष्‍ठ के प्रदेश संयोजक और मेरठ के BJP नेता विनीत अग्रवाल शारदा कभी एक सांस में 27 बार ‘कमल-कमल’ तो कभी 36 सेकेंड में 100 बार ‘नमो-नमो’ बोलकर चर्चा में रहे थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP leader Vineet Agarwal controversial statement, Hijab controversy, UP news



Source link