How To Lower High Fever Temperature: बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम के अचानक इस तरह से करवट लेने से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. जिसमें लोगों को वायरल सबसे पहले होता है. वायरल की वजह से कई लोग तेज बुखार के शिकार हो जाते हैं. वैसे तो हम तेज बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लेते हैं और दवाएं खाते हैं, लेकिन कई बार तेज बुखार की वजह से इसे ठीक होने में समय लगता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हालांकि इस मौसम में तेज बुखार होने पर आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जिससे बॉडी का बढ़ा हुआ तापमान सामान्य हो सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो घरेलू नुस्खे…
तेज फीवर होने पर लहसुन खा सकते हैं- अगर आपको तेज बुखार हो रहा है, तो इसे उतारने के लिए आप लहसुन का सेवन करें. लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. गर्म तासीर होने की वजह से लहसुन खाने से शरीर से पसीना निकलेगा और शरीर का तापमान कम हो जाता है.
पानी पीने में कमी न करें- जब आपको तेज बुखार हो, तो पानी पीने में कमी बिल्कुल न करें. शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा तापमान कम करने में मदद मिलती है. दरअसल, शरीर में पानी की कमी होने की वजह से डिहाइड्रेशन और कमजोरी की समस्या होने लगती है. ऐसे में आप खूब पानी पिएं.
माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें-तेज फीवर में बॉडी का तापमान कम करने के लिए आप माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां रख सकते हैं. इसके लिए एक सूती कपड़े को ठंडे पानी में भिगो लें और देर तक माथे पर रखें. थोड़े समय बाद बुखार में आराम मिलेगा. तेज बुखार में आप चाहें तो माथे के अलावा ये पट्टी गर्दन, हाथों के बगल, पैरों या हथेलियों पर भी रख सकते हैं.
पुदीने की चायतेज बुखार उतारने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंडी तासीर होने की वजह से पुदीना बुखार उतारने में काफी मददगार साबित होगा. ऐसे में बुखार होने पर पुदीने की चाय की पीने से शरीर को ठंडक मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)