hernia surgery, Israel PM Benjamin Netanyahu Undergoes Hernia Surgery know when it is needed | इजरायल पीएम Benjamin Netanyahu की हुई हर्निया सर्जरी, जानें कब Hernia का ऑपरेशन करना हो जाता है जरूरी

admin

hernia surgery, Israel PM Benjamin Netanyahu Undergoes Hernia Surgery know when it is needed | इजरायल पीएम Benjamin Netanyahu की हुई हर्निया सर्जरी, जानें कब Hernia का ऑपरेशन करना हो जाता है जरूरी



When Hernia Surgery Needed: इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए अभी काफी मुश्किल भरा समय चल रहा है. वहां की आवाम उनके खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इतना बड़ा प्रदर्शन वहां पहली बार हो रहा है. इस बीच शनिवार को हर्निया का पता लगने के बाद सोमवार को नेतन्याहू की सर्जरी की खबर भी खूब सुर्खियों में है.
क्या है हर्निया? यह एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है, इसके कारण मरीज की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है. यह समस्या तब होती है जब पेट का अंदरूनी अंग मांसपेशी, टिश्यू या छोटी आंत कमजोर त्वचा में छेद करके बाहर आ जाती है. यह आमतौर पर नाभि के आसपास के हिस्से में होता है. हालांकि जांघ के पिछले के ऊपरी, बीच पेट में भी यह हो सकता है. वैसे तो ज्यादातर मामलों में यह जानलेवा नहीं होता है, इसे सर्जरी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है इसके बारे में इस लेख में हम आपको बता रहे हैं.कब करवानी पड़ती है हर्निया की सर्जरी
यदि हर्निया छोटा हो तो इसे दवाओं की मदद से सप्रेस किया जा सकता है. लेकिन यदि इसकी साइज बढ़ने लगे तो इसे तुरंत सर्जरी करके बॉडी से अलग करने की जरूरत होती है. दवा से हर्निया के लक्षणों को केवल कम किया जा सकता है, इसे जड़ से खत्म करने के लिए सर्जरी ही एकमात्र रास्ता होता है.
हर्निया बढ़ने के लक्षण
उल्टीबुखारजी मिचलानालाल-बैंगनी रंग का उभारपेट में तेज दर्द
हर्निया होने का कारण
वैसे तो हर्निया होने का मुख्य कारण मांसपेशियों की कमजोरी और खिंचाव होता है, लेकिन इसके अलावा भी कई कारक है जो हर्निया के विकास का कारण बनते हैं-ज्यादा उम्रमोटापाधूम्रपानभारी वजन उठानालगातार खांसी- छींकचोट या सर्जरीजेनेटिक कारकपेट में फ्लूड जमा होना
इस तरह से कर सकते हैं हर्निया से बचाव
संतुलित जीवन शैली और हेल्दी भोजन हर्निया के जोखिम को करने में बहुत मददगार साबित होते हैं. इसके अलावा लगातार खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें, पेशाब-मल त्यागते समय ज्यादा तनाव या दबाव में ना रहे. साथ ही मोटापा और भारी वजन उठाने से बचें.



Source link