रिपोर्ट-सत्यम कटियारफर्रुखाबाद. भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है. इसी मकसद से फर्रुखाबाद में एक जन रसोई चल रही है. ये रसोई एक रिटायर्ड शिक्षक चलाते हैं. यहां 10 रुपए में लोगों को भरपेट खाना खिलाया जाता है. ये जन रसोई पुराना जिला अस्पताल के पास हाथीखाना में है. इसे विमला जन रसोई नाम दिया गया है.
इस रसोई को रिटायर्ड शिक्षक चंद्र प्रकाश बाथम चला रहे हैं. फिलहाल ये छोटी रसोई है. क्योंकि अभी सिर्फ 50 लोग ही रोज यहां खाना खा रहे हैं. थाली की कीमत है सिर्फ 10 रुपए. अगर किसी गरीब के पास बिलकुल पैसे नहीं हैं तो उसे ये मुफ्त में भोजन कराते हैं. सबसे बड़ी बात यह है यहां बैठाकर, खाने की सजी थाली परोसी जाती है.
स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजनरसोई चला रहे रिटायर्ड शिक्षक चंद्र प्रकाश बाथम ने बताया उन्होंने इस जन रसोई की शुरुआत अपनी पत्नी विमला के नाम से की है. उनका सपना था नर सेवा ही नारायण सेवा है. मन में आया क्यों न हम लोग मिलकर एक भोजनालय खोल दें, जहां मुफ्त में लोगों को भरपेट खाना खिला सकें. रसोई में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन पूरी साफ सफाई और गुणवत्ता के साथ बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- पालना में पड़े भगवान खाते हैं 4 किलो वजनी रोटी, इस मंदिर में रोज लग जाता है 17 क्विंटल आटा
10 रुपये में भरपेट खानाचंद्रप्रकाश बाथम अपने घर पर ही ये रसोई चला रहे हैं. ये रोज शाम 6 से 9 बजे तक खुली रहती है. रसोई में लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था है. 10 रुपए की थाली में चावल, छोले, दाल, सलाद, पापड़, रोटी और मौसमी सब्जी परोसी जाती है. मैन्यु बदलता रहता है. खाने का स्वाद एकदम घर जैसा होता है.
.Tags: Farrukhabad Latest News, Food 18, Food business, Local18FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 19:01 IST
Source link