Heavy Rainfall: नोएडा के सभी स्कूल 10 जुलाई को रहेंगे बंद, DM का आदेश जारी

admin

Heavy Rainfall: नोएडा के सभी स्कूल 10 जुलाई को रहेंगे बंद, DM का आदेश जारी



विजय कुमार/नोएडा: बीते कुछ दिनों से नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में हो रही भीषण बारिश के मद्देनजर गौतम बुध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार 10 जुलाई को जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश हो रही है.

भीषण बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की आशंका जताई गई है.  इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सोमवार 10 जुलाई को पूर्णता बंद रहेंगे. आदेशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.

भारी बारिश की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम सेक्टरों और सड़कों में तो पानी भरा ही है, कई स्कूलों में भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई थी. इसके बाद जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार को भारी वर्षा होने की आशंका के मद्देनजर डीएम द्वारा सभी स्कूलों को बंद किया गया है. डीएम का यह आदेश जनपद के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगा. वहीं मौसम विभाग ने भारी वर्षा की आशंका जताई है.
.FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 22:06 IST



Source link