Heart Not Pumping Blood Effectively:आपके हार्ट का काम खून पंप करना और इसे शरीर के कोने-कोने तक सर्कुलेट करना है. ताकि सभी अंगों को फंक्शन करने के लिए ऑक्सीजन और पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिले.ऐसे में जब हार्ट ब्लड पंप करने का काम ठीक तरह से नहीं कर पाता है तो इससे आपके शरीर के लिए एक जानलेवा स्थिति पैदा होने लगती है.
मायो क्लिनिक के अनुसार, पर्याप्त खून न पंप करने की स्थिति को हार्ट फेलियर भी कहते हैं. ऐसे में किसी भी इमरजेंसी कंडीशन से बचने के लिए वक्त पर इसके लक्षणों को पहचानना और इसका इलाज बहुत जरूरी है.
थकान
हार्ट के सही तरह से काम न करने की स्थिति में आपका शरीर बहुत जल्दी या बिना कुछ काम किए भी थक सकता है. ज्यादातर महिलाओं में थकावट के लक्षण हार्ट अटैक से पहले देखे जाते हैं.
दिल की धड़कन बढ़ना
अगर आपका दिल ठीक से खून पंप नहीं कर पाता है, तो वह गति बनाए रखने के लिए तेजी से धड़क सकता है. जिससे आप अपनी फास्ट हार्टबीट को महसूस या सुन सकते हैं.
पैरों में सुन्नता
बॉडी में खराब ब्लड सर्कुलेशन का कारण नसों में गंदे फैट कोलेस्ट्रॉल का जमाव हो सकता है. जिसके कारण हार्ट धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है और इसके लिए ब्लड पंप करना मुश्किल होने लगता है. इसके लक्षण पैरों में सुन्नता, मांसपेशियों में ऐंठन के रूप में अनुभव हो सकते हैं.
एड़ियों में सूजन
निचले पैरों में सूजन (एडिमा) दिल की समस्या का एक और संकेत है. जब आपका दिल ठीक से काम नहीं करता है, तो ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और पैरों की नसों में वापस आ जाता है. इससे आपके टिश्यू में तरल पदार्थ जमा हो जाता है.
सांस भारी होना
सांस का भारी होना भी दिल की कमजोरी का रिजल्ट हो सकता है. खासतौर पर यदि आप लेटे हुए सांस लेने में भारीपन महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर से तुरंत चेकअप कराएं.
इसे भी पढ़ें- इसलिए 3 महीने तक नहीं बतानी चाहिए किसी को अपनी प्रेग्नेंसी, खुद डॉक्टर भी करते हैं मना
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.